ग्रामीणों में रोष, राजौरी जिले के नौशहरा में सौ परिवारों के लिए घरों तक जाने का रास्ता नहीं

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। राजौरी क्षेत्र के गांव चौकी हंडन के वार्ड चार में लोगों को घरों तक जाने के लिए रास्ता न होने के कारण उन्हें लोगों के खेतों से होकर जाना पड़ता है। कई बार प्रशासन के आगे गुहार लगाने के बाद भी रास्ते का बंदोबस्त नहीं किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोग पिछले 70 साल से सडक़ के साथ वाले रास्ते से अपने घरों में जाते थे, परंतु एक वर्ष से सडक़ के पास स्थित घरों के लोगों ने हमारे पुराने रास्ते को बंद कर दिया। इससे सौ से अधिक परिवारों को लोगों के खेतों से होकर जाना पड़ता है। कई बार तो हमें लोग जाने भी नहीं देते हैं।

Advertisements

हम लोग राजस्व विभाग के पास भी कई बार चक्कर काट चुके हैं, परंतु हमारे रास्ते के लिए आज तक कुछ भी नहीं किया गया है। हमारे यहां चौकी गांव से एक लिंक रोड का काम शुरू किया गया था, जोकि गत पांच साल से बंद पड़ा हुआ है। अब हमारे घरों में अगर कोई बीमार हो जाए तो उसे समय पर सडक़ पर नहीं ला सकते हैं, जिसके कारण कई बार व्यक्ति का बीच रास्ते में ही दम निकल जाता है। लोगों ने उपराज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि हमारे इस वार्ड की सडक़ निर्माण के लिए विभाग को निर्देश जारी करें। इस संबंध में बात करने पर तहसीलदार नौशहरा बाबू राम चौधरी ने बताया कि हमारे पास भी वहां के लोग आए थे। हम प्रयास कर रहे हैं कि वहां के परिवारों के लिए रास्ते की कोई व्यवस्था की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here