साइबर क्राइम व ट्रैफिक नियमों संबंधी जागरूकता के लिए फिरोजपुर में लगाया सैमीनार

फिरोजपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पुलिस विभाग जिला फिरोजपुर की तरफ से सीनियर कप्तान पुलिस भुपिंदर सिंह के दिशानिर्देशों पर साइबर क्राइम के विरोध में चल रही जागरूकता मुहिम तथा ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के संबंध में एसबीएस पब्लिक स्कूल कुल्लगढ़ी तथा आईटीआई लड़कियों में सैमीनार लगाए गए। इस मुहिम का उद्देश्य साइबर अपराधियों की तरफ से धोखाधड़ी/ठगी करने के विभिन्न तरीकों के बारे में जागरूक करना था।

Advertisements

इस संबंधी दूसरे विभागों के साथ भी तालमेल करके जागरूक किया गया। इस मौके पर डीएसपी करनशेर सिंह, डीएसपी जगदीश कुमार, महिला एस.आई रजनी बाला, महिला एसआई जोती, एएसआई लखवीर सिंह, एएसआई गुरमेज सिंह, एएसआई जतिंदर सिंह के अलावा आईटीआई फिरोजपुर के प्रिंसिपल गुलाब सिंह तथा समस्त स्टाफ विशेष तौर से उपस्थित थे। प्रिं. गुलाब सिंह ने आए हुए सभी गणमान्यों का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here