31 जनवरी तक रोजाना चलेंगी ट्रेनें, केवल 4 दिन चलेगी नार्थ ईस्ट एक्सप्रैस

बेगूसराय (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्वी और उत्तरी बिहार पटना जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अब परेशानी की कोई बात नहीं है क्योंकि बरौनी जंक्शन के रास्ते जाने वाली सभी प्रमुख 4 ट्रेनें 31 जनवरी 2021 तक चलती रहेंगी। लेकिन ठंड और धुंध के कारण कामाख्या-आनंद बिहार टर्मिनल, नार्थ ईस्ट एक्सप्रैस को रोजाना रद्द करके सप्ताह में 4 दिनों के लिए चलाने की घोषणा कर दी गई है।

Advertisements

बरौनी विभाग से जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि 02567 व 02568 सहरसा-पटना-सहरसा राजरानी स्पैशल ट्रेन, 05713-05714 कटिहार-पटना-कटिहार एक्सप्रैस, 03225-03226 जयनगर-राजेंद्र नगर टर्मिनल-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रैस तथा 03227-03228 सहरसा-राजेन्द्र नगर टर्मिनल-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रैस आदि ट्रेनें 31 जनवरी तक निर्धारित समयानुसार चलती रहेगी।

जबकि 02549 कामाख्या से आनंद विहार के लिए प्रत्येक सप्ताह सोमवार, मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को चलेगी और कामाख्या से चलकर बेगूसराये एवं बरौनी जंक्शन के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल को जाएगी। इसी प्रकार 02550 बुधवार, गुरूवार, शनिवार और सोमवार को आनंद विहार से कामाख्या जाएगी। इस दौरान कोविड-19 संबंधी सभी हिदायतों का पालन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here