जिला पुलिस ने लगाया लोक दरबार, 1186 आवेदन पत्रों का मौके पर किया निपटारा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला पुलिस द्वारा लोक मसलों पर तुरंत निपटारे के लिए आज सब डिविजऩ स्तर पर विभ्न्नि स्थानों पर लगाए गए लोक दरबार में सम्बन्धित पक्षों के पक्ष सुनने के उपरांत 1186 आवेदन पत्रों का मौके पर ही निपटारा किया गया। एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल ने इस सम्बन्धी बताया कि आम लोगों को पेश आ रही मुश्किलों के सम्बन्ध में उनके द्वारा दिए गए आवेदन पत्र पर सुनवाई के साथ-साथ तुरंत निपटारे के लिए लोक दरबार लगाए गए थे, जहाँ सम्बन्धित पक्षों को बुलाकर उनका पक्ष सुनने के उपरांत मामलों का निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि लोक दरबार में निपटाए गए कुल 1186 आवेदन पत्रों में से 328 सब-डिविजऩ ग्रामीण, 241 सब-डिविजऩ सिटी, 214 सब डिविजऩ टांडा, 174 सब-डिविजऩ गढ़शंकर, 148 सब-डिविजऩ दसूहा और 81 सब डिविजऩ मुकेरियाँ से सम्बन्धित थे।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इन आवेदन पत्रों में से दोनों पक्षों द्वारा आए मोहतवरों की हाजिऱी में 777 आवेदन पत्रों में राज़ीनामे, 3 आवेदन पत्र में पर्चा दर्ज करने की सिफारिश की गई, जबकि 266 आवेदन पत्र दिवानी मामलों से सम्बन्धित थे और 75 आवेदन पत्र झूठी पाई गईं। उन्होंने बताया कि कुल 65 आवेदन पत्र अलग-अलग कारणों के कारण दाखि़ल दफ़्तर की गई। नवजोत सिंह माहल ने कहा कि लोक दरबार का उद्देश्य लोगों के मसले ध्यान से सुनने के उपरांत उचित कार्यवाही को अमल में लाना है जिससे लोगों को परेशान होने से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि जि़ला पुलिस द्वारा लोक दरबार 26 दिसंबर शनिवार को भी अलग-अलग सब डिविजऩ स्तर पर लगाए जाएंगे, जहाँ सम्बन्धित पक्षा अपने आवेदन पत्र के निपटारे के लिए पहुँच सकते हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोक दरबार के दौरान सम्बन्धित पक्षों की तसल्ली के मुताबिक कार्यवाही अमल में लाने को यकीनी बनाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here