रिक्की मरवाहा ने भारी जनसमर्थन के साथ वार्ड 40 से कांग्रेस की टिकट की दावेदारी की पेश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वार्ड नंबर 40 से रिक्की मरवाहा ने कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा तथा नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा से भेंट करके भारी जनसमर्थन के साथ कांग्रेस की टिकट की दावेदारी पेश की। इस मौके पर रिक्की मरवाहा ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर एवं कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा की तरफसे शहर में युद्ध स्तर पर करवाए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस की तरफ से चुनाव लडऩे का फैसला किया है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरोड़ा व चेयरमैन राकेश मरवाहा ने रिक्की मरवाहा द्वारा की गई पेशकश को स्वीकार किया और कहा कि टिकट का फैसला पार्टी द्वारा किया जाएगा तथा फैसला आते ही उन्हें बता दिया जाएगा।

Advertisements

इस मौके पर रिक्की मरवाहा ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें मौका देती है तो वह पहल के आधार पर अपने वार्ड के विकास काम करवाएंगे। इस अवसर पर रिक्की मरवाहा की धर्मपत्नी माला मरवाहा, हरमिंदर पाल मरवाहा, जोगिंदर पाल मरवाहा, पं. मदन मोहन शर्मा, प्रेम शर्मा, नरोत्तम शर्मा, कपिल देव मरवाहा, वीर बहादुर मरवाहा, प्रवीण शर्मा, रविंदर शर्मा, गगन इंद्र पाल, इंद्रजीत मरवाहा, लक्की मरवाहा, राज कुमार मरवाहा, गिक्की शर्मा, विजय मरवाहा, राजेश मरवाहा, प्रदीप मरवाहा, दीपू मरवाहा, विनित मरवाहा, सुनील, कुनाल, गुलजार सिंह, राजू सूरी, गौरव भाटिया, मुकेश शर्मा, स्वरूप सिंह तुली, अश्विनी मरवाहा, उमा शंकर मरवाहा, शंकर कपला, बिक्की मरवाहा, कालू मरवाहा, मुकेश लोहरिया, शोका पहलवान, रूपांश मरवाहा, नरेश मरवाहा, विशाल मरवाहा, राजीव नैय्यर, प्रदीप मरवाहा, गौरव मरवाहा, सोनू मरवाहा, मास्टर नंद किशोर मरवाहा, सौरभ, आंचल आदि सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here