वार्ड 36 में करीब साढ़े 13 लाख रुपए की लागत के साथ बनेगी इंटरलॉकिंग टायलों वाली गली : कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने आज स्थानीय वार्ड नंबर 36 के गुलमोहर पार्क क्षेत्र में करीब साढ़े 13 लाख रुपए की लागत के साथ बनने वाली इंटरलॉकिंग टाईलों वाली गली के काम की शुरुआत करवाते हुए कहा कि पंजाब सरकार हर क्षेत्र में अपेक्षित विकास करवाने के लिए वचनबद्ध है। विकास कार्यों की शुरुआत करवाने के मौके पर सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम के अंतर्गत हर वार्ड में लोगों की सुविधा के मुताबिक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिनके मुकम्मल होने से हर क्षेत्र के रूप में बड़ा सुधार आएगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को नयी मज़बूती प्रदान होगी। उन्होंने भरोसा दिया कि जिन क्षेत्रों में विकास कार्य होने बाकी हैं उन इलाकों में भी जल्द ही विकास कार्य शुरू करवाए जाएंगे। इस मौके पर अन्यों के अलावा पूर्व काऊंसलर प्रवीन सैनी, हरदीप सिंह, हरजीत सिंह, गुरबचन सैनी, धर्म सागर, दीपक खन्ना, नरेश कुमार, मतविन्दर सिंह, सन्दीप सूद, संतोख सिंह, लवकेश ओहरी, कुलदीप सिंह, अजय वालिया, किशन सिंह, रकेश सूद, तजिन्दर सिंह, पूर्व काऊंसलर सुदर्शन धीर, बलविन्दर बिन्दी के अलावा हरीश आनंद, कमल भट्टी, शादी लाल और मनमोहन सिंह कपूर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here