सभी ई-रिक्शा तथा थ्री व्हीलर चालकों से एक समान व्यवहार करे प्रशासन: तीक्षण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आजाद ई-रिक्शा यूनियन वैल्फेयर सोसायटी ने प्रधान पवन कुमार की अगुवाई में पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद को ई-रिक्शा चालकों की समस्याएं बताते हुए कहा कि प्रशासन ने विभिन्न वर्ग के प्रति अलग-अलग रवैया अपनाकर फूट डालो राज करो की नीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि थ्री व्हीलर (डीजल /पेट्रोल )से चलने वाले तथा ई रिक्शा चालकों के लिए एक समान मापदंड अपनाए जाने चाहिए तथा सभी को एक समान किराया वसूलने के निर्देश दिए जाये । ई-रिक्शा चालकों ने भी आपस में भेदभाव का प्रशासन रवैया रखा हुआ है।

Advertisements

जिससे ई रिक्शा चालक बहुत परेशान है तथा रोजी-रोटी से वंचित हो रहे हैं, क्योंकि कुछ विधवा महिलाओं को मुफ्त में ई-रिक्शा से लेकर मुफ्त चार्जिंग तथा अन्य सुविधाएं दी गई है। जिससे बाकी ई रिक्शा चालकों तथा थ्री व्हीलर के काम ठप हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी ई-रिक्शा तथा थ्री व्हीलर चालकों को उनके चलने वाले स्थान अलाट किए जाएं। किराया ,चार्जिंग आदि की एक समान सुविधाएं दी जाए। इस दौरान तीक्ष्ण सूद ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को प्रशासन के आगे रखा जाएगा।

अगर संघर्ष की जरूरत हुई तो भाजपा उनका साथ देगी। इस मौके पर पूर्व मेयर शिव सूद, जिला महामंत्री विनोद परमार, जिला उपाध्यक्ष सतीश बावा, राकेश सूद, जीवेद सूद, यशपाल शर्मा, पुनीत सैनी, राज कुमार, राजेश्वर कुमार, विवेक, रवि कुमार वर्मा, राजा, बलजीत सिंह, विजय कुमार, रंजीत, केवल सिंह सैनी, बबली, संजीव कुमार, विकास विक्की, चन्दर मोहन, बिरजू,जतिंदर शाह, किशन, विनोद कुमार, राजिंदर कुमार, सबोध कुमार, बलदेव राज आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here