नववर्ष में मानवीय मूल्यों को अपनाने का संकल्प लें: माता सुदीक्षा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ‘‘निरंकार प्रभु को मन में बसाते हुए, नववर्ष में मानवीय मूल्योंको अपनाते हुए हम सब अपने जीवन को स्वयं सुधारे और संसार के लिए वरदान बनें।’’ये उद्गार सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने नववर्ष के आगमन पर वर्चुअल रूप में आयोजित सत्संग समारोह में व्यक्त किए। इस कार्यक्रम का लाभ संत निरंकारी मिशन की वेबसाईट से विश्व भर के लाखों भक्तों और प्रभु प्रेमियों ने लिया। सद्गुरु माता जी ने कहा कि पिछले वर्ष से हमने जो भी शिक्षायें लीं उन्हें हमें परिवार में, समाज में एवं पूरे संसार में सेवाभाव से रहते हुये उपयोग में लाना है।

Advertisements

इसके साथ ही जो जो भी अन्य सिखलाईयाँ हमारे हिस्से में आईं उनको अपने अंदर धारण करते हुए, मन में बसाते हुए नव वर्ष में आगे बढें़। हमारे अंदर जो भी कमियाँ हैं उनको भी इस निरंकार प्रभु का आश्रय लेकर सुधारते चले जायें। सद्गुरु माता जी ने निरंकार से सभी के लिए यहीं प्रार्थना, याचना की कि इस नववर्ष में सब कुछ सामान्य होता चला जाये।सबकी सेहत स्वस्थ रहे तथासभी को सेवा, सुमिरण,सत्संग करने का अवसर मिल पायें ताकि ब्रह्मज्ञान की संभाल करते हुए प्रभु के प्रति सबका विश्वास दृढ़ होता चला जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here