हल हुई टोल प्लाज कर्मियों की मांगे, सरपरस्त कुलवंत सैनी के प्रयास लाए रंग

toll-palaza-workes-matter-solved-kulwant-saini-dr-raj-kumar-MLA-hoshiarpur

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पिछले दिनों टोल प्लाजा वर्कर यूनियन पंजाब की ओर से रोहन राजदीप कंपनी के उच्चधिकारियों की तरफ से हो रहे धक्के के खिलाफ होशियारपुर हलके के सभी विधायकों (विधायक सुंदर शाम अरोड़ा, पवन आदिया व डा. राज कुमार) को मांग पत्र पंजाब कर्मचारी नेता कुलवंत सिंह सैनी सरप्रस्त की अगुवाई में दिए गए थे। मांगों का निपटारा करवाने के लिए विधायक डा. राज कुमार को टोल प्लाजा के उच्चधिकारियों के साथ बातचीत

Advertisements

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

करने के लिए 25-05-17 को टोल प्लाजा उच्चधिकारियों और कुलवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में टोल प्लाजा वर्कर यूनियन डा. राज कुमार की कोठी पहुंचे लगातार तीन घंटे बातचीत होने से टोल प्लाजा उच्चधिकारियों की तरफ से मुलाजिमों की सभी हक की मांगे मान ली गई। जिसमें से एक्रीमैंट, सैलरी सिक्यूरिटी, बराबर पद व बराबर भत्ता और बेसिक-पे घटाकर पैसे बनाए थे वो बेसक-पे पूरी करके उसके ऊपर इनक्रीमैंट देना मान लिया है। यह पूरा मामला डा. राज कुमार विधायक की मौजूदगी में हल किया गया और यूनियन की तरफ से डा. राज कुमार विधायक व हलके के बाकी विधायकों का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर कुलवंत सिंह सैनी सरप्रस्त, कुलविंदर लाल, जगतार सिंह, रौशन लाल, कपिल देव, राजेश कुमार, हाकम सिंह, हर्षपाल, भोला, नवीन कुमार, मनप्रीत, सोहन लाल, कंपनी की तरफ से ई.डी. ए.के. कनवर,

जी.एम. परोहित प्रशांत, जी.एम. भुपिंदर सिंह हाजिर थे। इस बैठक में वर्करों और मैनेजमैंट की तरफ से विश्वास दिलवाया गया कि आगे से आपसी तालमेल से कंपनी के हित्तों के लिए कार्य किया जाएगा। यह पूरा मामला डा. राज कुमार की मौजूदगी में हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here