युवाओं की खेल में रुचि लेना समस्त समाज के लिए शुभ संकेत: डा. रमन घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। एकलविया क्रिकेट क्लब मोहल्ला रिषी नगर की तरफ से रिषी नगर की ग्राउंड में पहला वार्षिक क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन किया गया। आज खेले गए उदघाटनी मैच में भाजपा पंजाब स्पोट्र्स सैल के कनवीनर डा. रमन घई ने खिलाडिय़ों से परिचय कर टूर्नामैंट का शुभारंभ करवाया। इस अवसर पर डा. रमन घई ने कहा कि आज के दौर में युवाओं का खेल के प्रति रुचि रखना समस्त समाज के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को प्रदेश के खिलाडिय़ों के लिए कोई ठोस खेल नीति बनानी चाहिए ताकि खिलाड़ी खेलों में अपना पसीना बहाकर इसमें व्यवायक तौर पर अपने आप को स्थापित कर सके। उन्होंने कहा कि देश का नौजवान देश का भविष्य है तथा नौजवानों का साकरात्मक सोच के साथ खेलों में समय देना पंजाब व देश की तरक्की के लिए अच्छा संकेत है।

Advertisements

इस अवसर पर उन्होंने अयोजकों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए टूर्नामैंट में पूरा सहयोग देने की बात कही। आज खेले गए उदघाटन मैच में पंडोरी करंगना होशियारपुर व गांव कर्मपुर ऊना के बीच खेला गया। जिसमें ऊना की टीम ने यह मैच 4 विवेट से जीतकर अपना विजय अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर रिषी नगर प्रधान विपन कुमार गब्बर, मोहित संधू, पारस आदिया, ओम प्रकाश, मुनी लाल, मनी छोटा, सन्नी थापर, विक्की, राहुल कैप्टन, राहुल, अभी, सन्नी, कमल सिद्धू, रोहित सभ्रवाल, राजन, चेतन, रमन, गौरव कुमार, नगेश आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here