विभिन्न संगठनों ने हिन्दू नेताओं पर हुए दर्ज मामले रद्द करने की प्रशासन से की मांग, रद्द न करने पर दी संघर्ष की चेतावनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पिछले दिनों टांडा में 25 के करीब गायों का मांस निकालने के लिए की गई हत्याओं के रोष में और गढ़शंकर में भगवान भोलेनाथ की मूर्ति तोडऩे के संबंध में किए गए होशियारपुर बंद दौरान निजी रंजिश में हुए झगड़े को कुछ शरारती मुस्लिम संगठनों ने हिंदू नेताओं पर झूठे मामले दर्ज करवाए थे पुलिस अधिकारियों को मालूम है कि इन झगड़ों में हिंदू नेता शामिल नहीं हैं फिर भी उन्होंने हिंदुओं की आवाज को बंद करने के लिए मुकदमे दर्ज किए थे आज तक पुलिस प्रशासन ने इन मुकदमों को खारिज ना करके यही संदेश दिया है कि वह मुस्लिम संगठनों के दबाव में है इन घटनाओं पर आज होशियारपुर की तमाम हिंदू धार्मिक सामजिक संस्थाओं ने कडा रुख अख्तियार करते हुए एक बैठक की।

Advertisements

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के चेयरमैन गोपीचंद कपूर प्रदीप हांडा शिवरात्रि एवं उत्सव कमेटी के कुणाल खोसला जी भारतीय सनातन महावीर दल से पंजाब प्रधान कृष्ण गोपाल आनंद राष्ट्रीय संघ के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह मल्होत्रा श्री राजपूत करणी सेना के पंजाब प्रधान विनोद ठाकुर, वीरेंद्र सिंह, भगवान बाल्मिक गुरु रविदास सेना से राष्ट्रीय प्रमुख एस एम सिद्धू ऑल इंडिया मंदिर प्रबंधक कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाखा बग्गा डॉक्टर अंबेडकर विकास मंच से दिलबाग सिंह सिद्धू पूर्व एम सी देवेंद्र बिंदा कांग्रेस नेता सुरेंद्र कुमार बीटन हल्का चब्बेवाल सर्कल इंचार्ज आम आदमी पार्टी से जसविंदर सिंह सिद्धू सफल भारत गुरु परंपरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप राणा सरबत का भला संस्था के संस्थापक दीपक पुरी जी करणी सेना से सोनू ठाकुर जी हिंदू गुर्जर समाज और शिवसेना के प्रधान काका गुज्जर, संतोष गुप्ता, शम्मी शर्मा, शाम सुंदर शर्मा, शिवसेना बाल ठाकरे के जिला प्रधान शशि डोगरा, सचिव संदीप जप्पडा, परमजीत सिंह पाला, इस्लामाबाद से दीपा, शिवसेना बाल ठाकरे शहरी प्रधान सोमराज बाजवा, राजकुमार, दीपक शर्मा, गुरचरण सोनू, नरेंद्र बग्गा, शॉपकीपर एसोसिएशन से नवल गुप्ता, दीपक पराशर, गौरव शर्मा मनु व सैकड़ों अलग-अलग संस्थाओं के नेता शामिल हुए।

इस अवसर पर बैठक में प्रस्ताव पारित करते हुए पुलिस प्रशासन के अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने हेतु प्रोग्राम बनाए गए जिसमें कल 7 सदस्य कमेटी नवनियुक्त एसएसपी, जिलाधीश को इन घटनाओं की जानकारी देकर झूठे मामले रद्द करने की मांग रखी जाएगी और और स्वंय झगड़ा करके उस झगड़े को धार्मिक रंगत देने के प्रयासों और झूठा मामला दर्ज करवाने वाले डॉक्टर के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज करके उसने किन लोगों के इशारे पर हिंदू नेताओं का झूठा नाम लिखवाया उसकी पड़ताल करके उन शरारती लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग रखी जाएगी और ताजा घटना जिसमें शामा ढाबा हलाल मीट की दुकान पर बिरयानी खाने आए युवक के खाने में छिपकली निकली और जब उसने शिकायत की ढाबे वाले से तो उस ढाबे वाले ने बिल्ला कश्मीरी मुस्लिम युवक के साथ मिलकर उस हिंदू युवक को गालियां दी और मारपीट की और धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करवाएं तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। जिसकी वीडियोग्राफी वायरल है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए इस हलाल मीट वाले शमा ढाबे पर को ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुए इसकी दुकान को सील किया जाए क्योंकि इसने जानबूझकर बिरयानी में छिपकली उबालकर लोगों को खिला कर मारने की साजिश रची है और इस अवसर पर यह भी बताया गया की अगर आरोपी डॉक्टर और उसको उकसाने वाले शरारती तत्वों पर प्रशासन ने नकेल नहीं डाली तो यह संघर्ष पूरे होशियारपुर के साथ-साथ पूरे पंजाब में एक साथ शुरू किया जाएगा हम अपनी संस्कृति के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here