हर विस में ब्लाक समिति के हिसाब से गऊशाला बनवाए प्रशासन: गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आज नई सोच वैल्फेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अश्वनी गैंद की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया और सडक़ों पर घूम रहे लवारिस गौधन द्वारा हो रहे हादसों और उनकी देखभाल के बारे में चर्चा की गई कि किस तरह से लवारिस गौधान की देखभाल को सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि पशु पालकों द्वारा जब गौधन दूध देना बन्द कर देता है तो उसे सडक़ों पर छोड़ दिया जाता है, दूसरी तरफ बैल अब खेतों में काम नहीं आते जिसकी वजह से बछड़ों को पैदा होते ही सडक़ों पर छोड़ दिया जाता है जो कि साल में ही पल कर इतने बड़े हो जाते हैं कि किसी ने किसी तरह से नुक्सान का कारण बनते हैं।

Advertisements

अश्वनी गैंद ने बताया कि हमारी संस्था ने प्रशासन की मदद से पिछले 2 महीने पहले 180 के करीब लवारिस पशुओं को पकड़ कर कैटल पाऊंड फलाही और नगर निगम की गऊशाला में पहुंचाया। गैंद ने कहा कि जि़ला स्तर पर बनाई गई गऊशालाऐं इतनी बड़ी नहीं है कि हज़ारों की तादाद में लवारिस गऊधन को संभाला जा सके। इसलिए प्रशासन को चाहिए कि ब्लाक समीति के हिसाब से गऊशालऐं बनवाये। ब्लाक समिति में 3 से लेकर 7 गांव होते हैं अगर सरकार ब्लाक समीतियों में गऊशालाऐं बनवाऐ तो इस समस्या से निजात पाई जा सकती है। इस बाबत जल्द ही डिप्टी कमिशनर होशियारपुर को मांग पत्र देकर मांग की जाऐगी। इस अवसर पर अमन सेठी, राजेश शर्मा, अवतार सिंह, जसकरण, अर्श, नीरज, दीपक, तिलक राज, राकेश कुमार, गगन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here