9वें दौर की बैठक भी असफल, अब 19 जनवरी को होगी किसानों व सरकार की अगली बैठक

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। एक तरफ किसानों द्वारा जहां कृषि विधेयक को रद्द करने के लिए लगातार आंदोलन किया जा रहा है वहीं, सरकार की तरफ से भी किसानों को इस बिल के प्रति जागरूक करने के लिए तथा इस बिल की खुबियां गिनाने के लिए बार-बार बैठकें की जा रही हैं। ताकि किसान सरकार द्वारा पारित इस बिल को गहराई से जानकर यह आंदोलन खत्म करें। लेकिन, किसानों द्वारा भी स्पष्ट कर दिया गया है कि उन्हें केवल इस बिल को रद्द करवाना है इस बिल में किसी प्रकार का संशोधन उन्हें मंजूर नहीं है।

Advertisements

इसी के तहत किसान नेताओं और सरकार के बीच 9वें दौर की वार्ता हुई, जोकि पिछली बैठकों की तरह ही असफल रही। इस बैठक के खत्म होने के बाद कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पत्रकारों से बातचीत दौरान बताया कि किसानी बातचीत दौरान किन विषयों पर चर्चा की गई। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि किसानों को अनौचारिक संगठन बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। इस संबंध में अगली बैठक 19 जनवरी 2021 दिन मंगलवार को होगी। इसी दौरान किसान नेताओं का कहना है कि उनके नेतृत्व में 26 जनवरी को शांतमयी ढंग से दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। जिसके लिए उन्होंने किसान समर्थकों को भारी संख्या में दिल्ली में इस रैली में भाग लेने के लिए आह्वान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here