दुखदायी: 5 दिनों से पिता को सोया हुआ समझ रहा था प्रवीण, रजाई में मिला सेना से रिटायर्ड कैप्टन राम सिंह का शव

यमुनानगर(द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय सेना के रिटायर्ड कैप्टन राम सिंह (72) की अपने ही घर के ही बैड पर मृत पड़े मिलने का समाचार प्राप्त हुआ है। बता दें कि कैप्टन राम सिंह की 5 दिन पहले मौत हो गई थी, लेकिन इसकी पुष्टि 5 दिन बाद हुई। बताते चलें कि वह घर में अकेले नहीं रहते थे बल्कि उनका बेटा प्रवीण जोकि मानसिक रूप से अक्षम था, यही समझता रहा कि उसके पिता सो रहे हैं। मृतक राम सिंह हरियाना के यमुनानगर के पॉश इलाके हुड्डा सेक्टर-17 के निवासी थे जोकि पिछले लंबे समय से अपने बेटे प्रवीण के साथ वहां रह रहे थे और उनकी पत्नी और एक बेटी की पहले ही मौत हो चुकी है।

Advertisements

इस बात का पता तब चला जब पड़ोस की महिला ने प्रवीण को छत पर कुछ कपड़ों को आग लगाकर जला रहा था। जिसके बाद उसने आशंका होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुराने कपड़े जला रहे प्रवीण को रोका और उसी दौरान घर से आ रही बदबू ने पुलिस का ध्यान कमरे की ओर खीचा। जबपुलिस ने कमरे में जाकर देखा तो रजाई में वृद्ध राम सिंह का गला-सड़ा शव पड़ा था। जब पुलिस ने रजाई उठाई तो उसके मानसिक रोगी अस्वस्थ बेटे ने कहा कि उसके पिता सो रहे हैं तथा वह खाना खाने के लिए उठे नहीं। उन्हें क्या हुआ है। वहीं, आस-पास के लोगों ने बताया कि राम सिंह किसी से बात नहीं करते थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है तथा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद साफ होगा कि राम सिंह की मौत ठंड के कारण हुई है या इसकी वजह कुछ और है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here