सिद्धू ने सिविल सर्जन गुरदासपुर को दुष्कर्म पीडि़त के इलाज में हुई देरी सम्बन्धी रिपोर्ट पेश करने के दिए आदेश

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। एस.एम.ओ डॉ. चेतना और सिविल अस्पताल के मैडीकल अधिकारियों द्वारा बलात्कार पीडि़त लडक़ी के इलाज में हुई लापरवाही की घटना पर सख्ती के साथ कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने गुरूवार को सिविल सर्जन गुरदासपुर को 3 दिनों में इस सम्बन्धी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

Advertisements

पंजाब भवन में सिविल सर्जन्स रिव्यू मीटिंग का नेतृत्व करते हुए श्री सिद्धू ने कहा कि अस्पतालों में बलात्कार के मामलों की जांच में अधिकार क्षेत्र की सीमाएं नहीं होती हैं और अस्पताल में आई किसी भी पीडि़ता को तुरंत इलाज सेवाएं मुहैया करवाने की जि़म्मेदारी मैडीकल अफ़सर की होती है। उन्होंने कहा कि ऐसी सभी गंभीर घटनाओं में दिशा—निर्देशों को लागू करने को यकीनी बनाना भी सिविल सर्जन की ही जिम्मेदारी है। मंत्री ने यह भी भरोसा दिया कि सिविल सर्जन द्वारा पेश की जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here