निकाय चुनावों में अपनी हार से बौखलाए कैप्टन अब आचार सहिंता को दिखा रहे ठेंगा: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि पंजाब में होने स्थानीय निकाय चुनावों में अपनी संभावित हार देखते हुए कांग्रेस बौखला गई है। आदर्श आचार सहिंता के चलते मुख्यमंत्री कैप्टन द्वारा शगुन स्कीम की राशि 31,000 से बढ़ा कर 51,000 करने की घोषणा करना इसका जीता जागता सबूत है। कांग्रेस सरकार ने पहले निकाय चुनाव में अपनी हार को देखते हुए कई तरह की बहानेबाज़ी बनाते हुए काफी समय देर तक चुनाव को लंबित रखना चाहा।

Advertisements

इस के बाद निकाय की अवधि समाप्त होने के बाद अधिकारियों के जरिए विकास कार्यों को लटका कर वोट बटोरने चाहे। यह दांव चलता न देखकर अवैध वार्डबंदी कर दी। अब चुनावी मैदान में जो लोग कांग्रेसी नेताओं को उनके द्वारा 2017 में हुए विधानसभा चुनावों से पहले किए वादों की पूर्ति के बारे में प्रशन उठा रहे है तो ऐसी कोरी घोषणाओं से प्रदेश की जनता को मूर्ख बना रहे है। कांग्रेसी नेता व मुख्यमंत्री आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा कर चुनावों पर प्रभाव डालने की असफल कोशिश कर है। तीक्ष्ण सूद ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इस बेतुके रवैये की चुनाव राज्य कमीशन से शिकायत की जाएगी ताकि चुनावी पंजाब में नगर निगम व नगर कौंसिल चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here