देश को पोलियो मुक्त करने हेतु रोटरी मिड टाऊन क्लब निभा रहा अहम भूमिका: वासूदेवा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। देश को पोलियो मुक्त करने हेतु रोटरी इन्टरनैशनल सदैव अग्रणीय भूमिका निभा रही है। यह विचार रोटरी क्लब मिड टाऊन के प्रधान रोटेरियन गोपाल वासूदेवा ने आज पोलियो राऊंड 31 जनवरी के अन्तर्गत व्यक्त किये।

Advertisements

रोटरी क्लब मिड टाऊन ने इस अवसर पर 5 साल और इससे कम आयु के बच्चों को पोलियो बूथ माहिलपुर अड्डा में दो बूंद पोलियो की पिलाई। सचिव रोटेरियन प्रवीण पलियाल ने कहा कि देश को पोलियो मुक्त करनवाने हेतु रोटरी क्लब मिड टाऊन हर साल बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है। इस अवसर पर क्लब के अन्य सदस्य रोटेरियन सतीश गुप्ता, मनोज ओहरी, वरिन्द्र चोपड़ा, प्रवीण पब्बी, राकेश कपूर, एल. एन. वर्मा, जगमीत सेठी, जतिन्द्र कुमार, रोहित चोपड़ा इत्यादि शामिल हुये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here