राज्य चुनाव कमीशन द्वारा निकाय वोटों में की गई धांधली, भारतीय चुनाव आयोग करे हस्तक्षेप: तीक्षण सूद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद ने कहा कि निगम चुनावों में वोटरों की योग्यता सूची विधानसभा वोटर सूची के आधार पर 1-1-2021 रखी गई है। इसके ऊपर भी1 1 2021 छपा है,लेकिन वास्तव में राज्य सरकार द्वारा  निकाय में केवल 1-1- 20 तक बनी वोटें ही शामिल की गई है।जब भी स्थानीय प्रशासन से बात की जाती है तो यह कह कर टाल देते है छपाई हो रही,सूचियों को जल्दी वार्ड वार्ड स्तर पर बांट कर अनुपूरक सूची दे दी जायगी।

Advertisements

अब जब कि नामंकन पत्र भी शुरू हो गए है और आखिरी तारीख 3 तय की गई है को अनुपूरक सूची न आने के कारण पंजाब भर के लाखों वोटर (2020-2021)वाले परेशान हैकई उनमें से चुनाव भी लड़ना चाहते थे सरकार की धांधली के कारण वह भी योग्य न रहे।उनका नाम राज्य सूची में है कि नही है।सूद ने कहा कि चुनाव आयोग को तुरंत दखलंदाजी करते हुए चुनाव रोक कर सूचियां मुकम्मल करके नामांकन लेने के निर्देश राज्य सरकार व चुनाव कमीशन को देने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here