हर लाभपात्री तक पहुंचाया जाएगा सरकारी योजनाओं का लाभ: विधायक अरोड़ा

Sapno-ke-Gher-ka-Sapna-Hoga-Sach-MLA-Arora-given-letters-Awas-Yojna-Hoshiarpur-Punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब की कांग्रेस सरकार जन भलाई योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने के पूरे-पूरे प्रयास कर रही है तथा भलाई योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभपात्री तक पहुंचे इसके लिए पंजाब सरकार द्वारा विशेष दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती विभाग द्वारा गांवों एवं ग्रामीणों के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Advertisements

Sapno-ke-Gher-ka-Sapna-Hoga-Sach-MLA-Arora-given-letters-Awas-Yojna-Hoshiarpur-Punjab.jpg

उक्त बात विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज पंजाब सरकार की तरफ से लाभपात्रियों को मकान बनाने हेतु 30 हजार रुपये की पहली किश्त के कागजात भेंट करने दौरान कही। विधायक अरोड़ा ने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने जनता से जो वायदे किए थे उन वायदों को एक-एक करके पूरा करने की तरफ कदम बढ़ा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा किसी भी भलाई योजना को रुकने नहीं दिया जाएगा ताकि जनता की समस्याओं का निदान हो सके और लोगों का जीवन स्तर भी ऊंचा उठ सके। उन्होंने लोगों से कहा कि वे इस पैसे का प्रयोग घर बनाने में ही करें तथा जैसे-जैसे वे घर बनाते जाएंगे सरकार द्वारा शेष किश्तें जारी की जाएंगी ताकि हर लाभपात्री अपना पक्का घर बनाने का सपना साकार कर सके।

Sapno-ke-Gher-ka-Sapna-Hoga-Sach-MLA-Arora-given-letters-Awas-Yojna-Hoshiarpur-Punjab.jpg

इस दौरान उन्होंने गांव चौहाल, बहादुरपुर बाहियां तथा डाडा गांव से संबंधित लाभपात्रियों को 30 हजार रुपये की जारी किश्त के कागजात भेंट किए।

इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा, पार्षद सुरिंदर सिद्धू, दीपक पुरी, चौहाल से बलविंदर भट्टी एवं भजन सिंह, डाडा से नंबरदार अवतार चंद, बहादुरपुर बाहियां से डा. कुलदीप सिंह एवं राज कुमार, गुरदीप कटोच, परमजीत सिंह पम्मा, जय प्रकाश शर्मा के अलावा बी.डी.पी.ओ. अजय कुमार आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here