राष्ट्रपति भवन को जनता के भ्रमण के लिए 6 फरवरी से खोला जाएगा

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। राष्ट्रपति भवन को आम जनता के भ्रमण के लिए इस शनिवार यानी 6 फरवरी 2021 से दोबारा खोला जाएगा। कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर 13 मार्च 2020 से ही आम जनता के लिए इसे बंद कर दिया गया था। यह शनिवार और रविवार (सरकारी छुट्टियों को छोड़कर) को आम जनता के लिए खुला रहेगा।

Advertisements

आगंतुक इस वेबसाइट https://presidentofindia.nic.in या https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/ पर जाकर अपने स्लॉट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए पहले की ही तरह प्रति आगंतुक 50 रुपये का मामूली पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। सामाजिक दूरी संबंधी मानदंडों को बनाए रखने के लिए प्रति स्‍लॉट अधिकतम 25 आगंतुकों के साथ तीन प्री-बुक टाइम स्लॉट 1030 बजे, 1230 बजे और 1430 बजे निर्धारित किए गए हैं। भ्रमण के दौरान आगंतुकों को मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना आदि कोविड संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here