पंजाब के 70 लापता व्यक्ति दिल्ली की जेलों में, 14 बारे पता चला और बाकी 5 की खोज जारी: कैप्टन अमरिन्दर

चंडीगढ़,(द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज यहाँ बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के अंदर गणतंत्र दिवस के अवसर पर घटी हिंसक घटनाओं के समय से लेकर पंजाब के लापता हुए व्यक्तियों में से 70 दिल्ली की जेलों में हैं जबकि बाकी 19 में से 14 का पता लगाया जा चुका है। मुख्यमंत्री, जिनके द्वारा बीते कल इस सम्बन्धी पंजाब के नागरिकों की तरफ से शिकायतें दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नं. 112 जारी किया गया था, ने सर्वदलीय बैठक के दौरान बताया कि प्राप्त हुई सूचना के अनुसार पंजाब के 5 व्यक्ति अभी भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि इन व्यक्तियों की खोज के लिए हर तरह के यत्न किये जा रहे हैं। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि किसानों की मुफ़्त कानूनी सहायता के लिए एडवोकेट जनरल अतुन नंदा की तरफ से तैनात वकीलों की 70 सदस्यीय टीम द्वारा जेलों में इन व्यक्तियों और जिनके खि़लाफ़ दिल्ली पुलिस की तरफ से मामले दर्ज किये गए हैं, तक पहुँच की जा रही है।

Advertisements

मुख्यमंत्री ने ज़ोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार की तरफ से दिल्ली की हदों पर दो महीने से ज़्यादा समय से संघर्ष कर रहे किसानों और पीछे उनके परिवारों के लिए हर संभव सहायता मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने साथ ही कहा कि किसानों की पंजाब में उनके घरों में सुरक्षित वापसी को यकीनी बनाने के लिए हर संभव यत्न किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने खुलासा किया कि उनकी सरकार की तरफ से पंजाब में आंदोलन के दौरान किसानों के खि़लाफ़ दर्ज किये 170 केस वापस लिए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here