पॉवरकाम का फर्जी एक्सईएन बनकर भारज अस्पताल से शातिर ने ठगी 40 हज़ार की राशि

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आज होशियारपुर के भारज लाइफ केअर अस्पताल में उस समय अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया जब खुद को पॉवरकाम का एक्सईएन बताकर एक व्यक्ति द्वारा लूट को अंजाम दिया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए मशहूर अस्थी रोग विशेषज्ञ डा. रशपाल सिंह भारज ने बताया कि 1 फरवरी को सायं करीब 5 बजे उन्हें एक नंबर से फोन आया और दूसरी तरफ से बात करने वाले ने बताया कि वह पीएसपीसीएल का एक्सईएन रामेश चंद्र बोल रहा है और उनके पास एक स्कीम है जिसमें वह शहर के कुछ नामी व्यापारिक केंद्रों को चिन्हित करते हैं, जिसमें उन्हें 24 घंटे बिजली सप्लाई प्रदान की जाएगी जिसमें उनके अस्पताल को भी शामिल किया गया है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ सरकारी फीस जमा करनी पड़ेगी और फार्म पर साइन करने होंगे।

Advertisements

जिसके लिए वह एक-दो दिन में जेई. विकास को उनके पास भेज देंगे। भारज ने बताया कि 2 फरवरी को सायं करीब 5:30 बजे एक व्यक्ति अस्पताल आया और कहने लगा कि वह जेई है और उसका नाम विकास है तथा एक्सईएन साहिब ने उसे आपके पास भेजा है। जिसकी बातों में आकर अस्पताल के स्टाफ ने उन्हें 40 हजार रूपए सौंप दिए। लेकिन बाद में जब उन्होंने इसके बारे में पीएसपीसीएल के कार्यालय से पता किया गया तो उन्होंने बताया कि इन नामों के कोई भी व्यक्ति उनके कार्यालय में काम नहीं करते। जब यह बात पता चली तो उनके पैरों तले जमीं खिसक गई और तब उन्हें पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं। इस मौके पर डा.भारज ने बताया कि उक्त व्यक्ति को सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here