किसान अंदोलन में शहीद हुए किसानों को कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

गढ़शंकर(द स्टैलर न्यूज़)। गांव मोहनोवाल में सरपंच लखवीर सिंह लख्खी के नेतृत्व में एनआरआई के सहयोग से समूह गांव वासियों ने किसान सयुंक्त र्मोचे के आहावान पर किसान अंदोलन में शहीद हो चुके किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें भारी संख्यां में महिलाए ,बर्जुग व युवा शामिल हुए और इस दौरान तीनों काले कृषि कानून रद्द करो और मोदी सरकार मुर्दावाद के जमकर नारे लगाए तो सरपंच लखवीर सिंह लख्खी ने कहा कि हम सभी किसान अंदोलन की जीत तक डटे रहेगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत कृषि कानून रद्द करने तक और एमएसपी को कानूनी गरंटी तक अंदोलन जारी रहेगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि 26 जनवरी व उसके बाद निर्दोष किसानों पर दर्ज मामले रद्द कर उन्हें केंद्र सरकार को तुरंत रिहा किया जाए। आज कैंडल मार्च निकाल कर किसान अंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कैंडल मार्च में पंच बख्शीश कौर, सुखवीर सिंह, भगत सिंह, तीर्थ राम, गुरबखश कौर, जसप्रीत जस्सा, सूरज सिंह, परमिदंर सिंह पिंदी, सुखजीवन सिंह, गुरविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह हैप्पी, प्रदीप सिंह, सोनी मनजिंदर सिंह, रमनप्रीत सिंह रम्मी, जसवीर सिंह काला, हरिंद्र नागरा, गुरदेव सिंह, रेशम सिंह सीटू, लल्लियां से सतिंद्र सिंह सब्बा, गुरविंदर सिंह बिंदा, हरशदीप सिंह,चाहलपुर से नरिंद्र सिंह निंदा, परिंद्र सिंह, प्रदीप सिंह आदि मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here