रजत, गोल्डन, सी.एफ., संत ईशरदास और लायसं क्लब ने जीता क्रिकेट मैच

cricket-hoshiarpur-night-tournament-mahabali-mahavir-samiti

cricket-hoshiarpur-night-tournament-mahabali-mahavir-samiti

-महाबली महावीर सेवा समिति के नाइट क्रिकेट टूर्नामैंट को लेकर युवाओं व खेल प्रेमियों में उत्साह बरकरार-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। महाबली महावीर सेवा समिति की तरफ से प्रधान कुलविंदर सिंह लक्की की अगुवाई में नाइट क्रिकेट टूर्नामैंट डी.ए.वी. स्कूल के खेल मैदान में चल रहा है। इसे लेकर जहां युवाओं का उत्साह बना हुआ है वहीं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में खेल मैदान में पहुंच कर खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ा रहे हैं। लक्की सिंह ने बताया कि अलग-अलग टीमों द्वारा खेले गए मैचों की कड़ी में अब तक रजत क्लब, गोल्डन क्लब, सी.एफ., संत ईशरदास तथा लायसं क्लप अपने-अपने वर्ग के मैच जीत चुके हैं और अभी और भी टीमें अपने खेल का प्रदर्शन कर रही हैं। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी प्रधान पार्षद ब्रह्मशंकर जिम्पा और

Advertisements

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

कमांडैंट नरेश डोगरा ने विशेष तौर से पहुंच कर खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई की और उन्हें खेल की भावना से खेलने की प्रेरणा दी। इस दौरान उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि वे नशा व अन्य सामाजिक बुराईयों से दूर रहें तथा अपने साथियों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने टूर्नामैंट आयोजक कमेटी व लक्की सिंह को इस आयोजन के लिए बधाई दी। इस मौके पर भाजयुमो के पूर्व जिला महासचिव रणजीत सिंह राणा, बिक्रम शर्मा, बिंदू शर्मा, हैप्पी, अमित शर्मा, हरप्रीत, अरुण मदान, सन्नी, हरप्रीत, पवित्र जैन, बरधाये सोढी, तरुण कौशल, मनी, विजय कांता, नीरज, पुनीत ठाकरि, शानू, अमित, नीरज, अखिल, साहिल, बिन्नी व सैनी सहित अन्य समिति सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here