गुरूद्वारा दुख निवारण में लगा वार्षिक मैडीकल कैंप, 250 मरीजों की जांच हुई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री गुरू नानक चरणसर भीखोवाल गुरूद्वारा दुख निवारण में वार्षिक मुफ्त मैडीकल कैंप लगाया गया। जिसमें करीब 250 मरीजों की जांच की गई। सतगुरू प्रताप सिंह अस्पताल लुधियाना के सीनियर एग्जीक्यूटिव पीयूष शर्मा की अगुवाई में डा. हरमन दीप सिंह, डा. गुरकीरत सिंह सिद्धू व डा. इंद्रजीत थापर ने मरीजों की जांच की और उन्हें मुफ्त दवाईयां दी। इस कैंप में शिंगारा सिंह टैक्नीशियन, रविंदर व नर्सों की टीम ने सहयोग दिया।

Advertisements

इस अवसर पर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी से भाई संतोख सिंह ने बताया कि भगत बाबा चरण ुिसंह जी भिखोवाल वालों की याद में हर साल मैडीकल कैंप का आयोजन किया जाता है तथा इसी के तहत आज यह कैंप लगाया गया है। इस अवसर पर भाई अवतार सिंह, भाई हरपाल सिंह व हैड ग्रंथी ज्ञानी हजारा सिंह ने अरदास करके कैंप का उद्घाटन करवाया। इस मौके पर भाई अमरजीत सिंह, बलजीत सिंह भिखोवाल, पूर्ण सिंह, पलविंदर सिंह गोरा, सतवंत सिंह, हरनेक सिंह, जसवंत सिंह, कर्मजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here