संगम वैल्फेयर सोसायटी ने किया मिनी क्रॉस कंट्री हिल रन का आयोजन, विधायक डोगरा ने दी हरी झंडी

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। आज 21 फरवरी दिन रविवार को सुबह 7 बजे से गांव रजवाल में “संगम वैलफेयर सोसायटी” ने “मिनी क्रॉस कंट्री हिल रन” 3.5 किलोमीटर की दौड़ का अयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक अरूण डोगरा, चौधरी मोहन लाल, पंडित राम प्रसाद, मैडम मोनिका दीपक राणा, दविंदर सिंह, कैप्टन यशवंत सिंह की मौजूदगी में गांव के 220 लडक़े, 147 लड़कियों तथा 54 महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान लडक़ों में पहले विजेता अभिषेक, लड़कियों में कोमल और महिलाओं में सिमरन देवी पहले स्थान पर रहे। जिन्हें 3100, दूसरे और तीसरे रहने वालों को 2100 व 1100 रूपये आदि राशि के पुरस्कार वितरित किए गए। जिसे पूरा करने में सोसायटी सदस्यों के साथ गांव के गणमान्य लोगों ने भी पूरा साथ दिया।

Advertisements

सोसायटी प्रधान अवतार सिंह ने बताया कि सोसायटी ने बच्चों के लिए फिजिकल फिटनेस और नशों के विरुद्ध जागरूकता अभियान की शुरुआत की है और उम्मीद जताई कि सोसायटी आगे भी ऐसे कार्य करती रहेगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें अपने सोसायटी सदस्यों के सहयोग पर गर्व है इस दौरान उन्होंने सोसायटी सदस्यों की ओर से गांव के गणमान्यों, टीम और पुलिस टीम का तहदिल से धन्यवाद किया।

इस अवसर पर प्रधान अवतार सिंह, राकेश चौधरी, ठाकुर प्रेम, ठाकुर तरसेम, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी मोहन लाल एवं राम प्रसाद, मोनिका शर्मा प्रधान नगर पंचायत तलवाड़ा, सरपंच लाडी लोअर रजवाल, बंदना सरपंच मिडिल रजवाल, सरपंच संतोख अपर रजवाल, मास्टर राम लाल, जस्सी भोल, राकेश चौधरी, राजेश, राकेश, निशा, प्रेम, मनिंदर, सोनू, कपिल, प्रेम सिंह, सरदूल, बलवंत, विकास, विशाल आदि सहित गणमान्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here