28 फरवरी तक सरबत सेहत बीमा योजना के ई-हैल्थ कार्ड बनाने के लिए चलाया जाएगा अभियान: पांचाल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पांचाल ने कहा कि आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत जिले में 28 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि योजना से जुड़े सभी लाभार्थियों का हैल्थ ई-कार्ड बनाया जा सके। उन्होंने जिले के सभी लाभार्थियों को ई-कार्ड बनवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कामन सर्विस सैंटर (सी.एस.सी) व विडाल कंपनी की ओर से पहले ही कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है और अब लोग सेवा केंद्रों में अपना कार्ड बनवा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने इस योजना से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाबद्ध ढंग के साथ कार्ड बनाए जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इस सुविधा का लाभ पहुंचाया जा सके।

Advertisements

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत गांवों व शहरों में कैंप लगाए जा रहे हैं ताकि कोई भी लाभार्थी इस सुविधा से वंचित न रह सके। उन्होनें कहा कि जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में टाईप -1 सेवा केंद्र में यह सेवा शुरु हो गई है और टाईप -2 सेवा केन्द्रों में 22 फरवरी से शुरू की जा रही है। उन्होनें कहा कि जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स स्थित सेवा केंद्र के अलावा सेवा केंद्र गढ़शंकर,  सेवा केंद्र माहिलपुर, दाना मंडी सेवा केंद्र होशियारपुर, आई.टी.आई हरियाना सेवा केंद्र, सब तहसील गढ़दीवाला सेवा केंद्र, दसूहा तहसील कांप्लेक्स सेवा केंद्र, सब डिविजन कांप्लेक्स मुकेरियां सेवा केंद्र, कम्यूनिटी सैंटर हाजीपुर सेवा केंद्र, सब-तहसील कांप्लेक्स तलवाड़ा सेवा केंद्र व सब तहसील कांप्लेक्स टांडा सेवा केंद्र में सभी योज्य लाभार्थी अपना ई-कार्ड बनवा सकते हैं।

ए.डी.सी ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी सरकारी व सूचीबद्ध प्राईवेट अस्पतालों में 5 लाख रुपए रुपए तक का कैशलैस इलाज का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी योज्य लाभार्थी अपने दस्तावेज ले जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकता है, जिसके अंतर्गत स्मार्ट राशन कार्ड लाभार्थी अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड, छोटे व्यापारी अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड या पैन कार्ड, जे-फार्म धारक व छोटे किसान अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड, निर्माण कल्याण बोर्ड के अंतर्गत रजिस्टर्ड मजदूर अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड या रजिस्ट्रेशन कार्ड व पीले कार्ड धारक पत्रकार अपना आधार कार्ड या पीला पहचान पत्र लेकर अपने ई-कार्ड बनाने के लिए निकटतम सेवा केंद्रों में कामकाज वाले किसी भी दिन आकर बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ई-कार्ड बनाने के लिए 30 रुपए प्रति कार्ड फीस तय की गई है।

अमित कुमार पांचाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी योज्यता वैबसाइट  www.sha.punjab.gov.in  पर जाकर अपने आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र नंबर को भर कर चैक कर सकता है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के अलावा जिले के 15 प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किए गए हैं। इन अस्पतालों में धामी अस्पताल, आई.वी.वाई अस्पताल, नारद अस्पताल, पी.आर.के.एम मार्डन अस्पताल, पब्लिक अस्पताल, रमनप्रीत अस्पताल, रिशी आई. केयर सैंटर, आर.आर.एम. सैंट्रल अस्पताल, एस.बी. आई. केयर अस्पताल, शिवम अस्पताल, स्वामी परमानंद चैरीटेबल अस्पताल, थिंद आई. अस्पताल, एडवांस आई. केयर. सैंटर दसूहा, अमन अस्पताल, यूनिवर्सल अस्पताल शामिल है। उन्होनें सभी योज्य लाभार्थियों से अपील करते कहा कि जिन्होंने अभी तक कार्ड नहीं बनवाए, वह अपने कार्ड को बिना किसी देरी से बनवा लें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here