मिशन फतेह का असर: यूथ क्लबों के वालंटियरों सहित माता-पिता भी बना रहे मास्क

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार की ओर से कोरोना के खिलाफ जंग लडऩे के लिए शुरु किए गए मिशन फतेह का असर तब देखने को मिला जब विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी आगे आकर मास्क बना रहे हैं, व इनकी ओर से तैयार किए मास्क नि:शुल्क बांटे जा रहे हैं। जिलाधीश अपनीत रियात ने बताया कि जिले के युवक सेवाएं विभाग के नेतृत्व में यूथ क्लबों की ओर से केवल दो माह में 36,580 मास्क वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जहां आंगनवाड़ी वर्करों, सैल्प हैल्प ग्रुपों व अलग-अलग संस्थाओं की ओर से मास्क वितरित किए जा रहे हैं, वहीं एन.एस.एस. वालंटियर, युवक सेवाएं क्लबों व रैड रिबन क्लों के सदस्यों ने भी मिशन फतेह में अपना योगदान डालने के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अलग-अलग स्कूलों, कालेजों, क्बलों के वालंटियर दिन-रात जनता की सेवा के लिए डट गए हैं।

Advertisements

युवक सेवाएं विभाग के नेतृत्व में दो माह के भीतर नि:शुल्क बांटे गए 36,580 मास्क: जिलाधीश 

अपनीत रियात ने कहा कि क्लबों की सदस्य लड़कियों ने भी घर बैठे मास्क बनाने का मोर्चा संभाला हुआ है। उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल दातारपुर में पढ़ती एन.एस.एस. की वालंटियर डिंपल के टेलर पिता श्री तीर्थ भी मास्क बनाने के कार्य में आ गए हैं, ताकि कोरोना के खिलाफ शुरु किए मिशन फतेह में सहयोग किया जाए। इसके अलावा इसी स्कूल के एन.एस.एस. के वालंटियर लोकेश कुमार के माता भी मास्क बना रही हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी कालेज होशियारपुर में एम.ए(हिंदी) कर रही छात्रा संतोष कुमारी लगातार मास्क बना कर बांट रही है। उन्होंने बताया कि इस छात्रा की ओर से पोस्टर बना कर जागरुकता भी फैलाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि युवक सेवाएं विभाग की ओर से कोरोना के मद्देनजर घर-घर जागरुकता फैलाने के लिए टिक टाक मुकाबले भी करवाए गए हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि घर से निकलते समय मास्क पहनना बहुत जरुरी है। इसके अलावा सामाजिक दूरी बरकरार रखते हुए सैनेटाइजर का प्रयोग व समय-समय पर 20 सैकेंड तक हाथों को धोना बहुत जरुरी है। उन्होंने उम्मीद प्रकट करते हुए कहा कि जिला वासियों के सहयोग से मिशन फतेह के अंतर्गत जल्द ही कोरोना पर फतेह पा ली जाएगी।


सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग श्री प्रीत कोहली ने बताया कि मास्क वितरण के अलावा 1530 से अधिक राशन किटें भी बांटी गई है। उन्होंने कहा कि अपने गांवों को स्व एकांतवास करने में भी यूथ क्लबों के सदस्यों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग क्लबों द्वारा 700 से ज्यादा सैनेटाइजर भी बांटे गए हैं। उन्होंने बताया कि जिन क्लबों, एन.एस.एस. यूनिटों, रैड रिबन क्लबों की ओर से मास्क बनाए, राशन बांटा गया व गांवों में एकांतवास के लिए नाके लगाए गए उनमें युवक सेवाएं क्लब धालीवाल बेट, उस्माल शहीद, नंगल ईशर, बड्डों, हरियाना, लांबड़ा, कोटला नौध सिंह, बैरो कांगड़ी, हलेर, डाडा, भवानीपुर, जी.जी.एस.डी. कालेज हरियाना,

 छात्रा के टेलर पिता भी मिशन फतेह को कामयाब करने के लिए मैदान में उतरे

डिप्स कालेज आफ एजुकेशन रड़ा मोड़, खालसा कालेज गढ़दीवाला, सरकारी कालेज होशियारपुर, जे.सी.डी.ए.वी. कालेज दसूहा, के.एम.एस कालेज दसूहा, सैनिक इंस्टीट्यूट होशियारपुर, एस.पी.एन. कालेज मुकेरियां, खालसा कालेज आफ एजुकेशन माहिलपुर, जी.टी.बी. खालसा कालेज आफ एजुकेशन दसूहा, बब्बर मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर, गुरु गोबिंद सिंह कालेज आफ एजुकेशन बेगपुर कमलूह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला जट्टां, सरकारी कन्या स्कूल रेलवे मंडी, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरकारी स्कूल माहिलपुर लडक़े, भूंगा, दातारपुर, दसूहा, मनहोता, तलवाड़ा सैक्टर-3, जहूरा,चौहाल, दातारपुर, घगवाल, हंदवाल के अलावा एस.डी. सर्वहितकारी स्कूल हाजीपुर, सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल तलवाड़ा, जी.टी.बी. खालसा पब्लिक स्कूल दसूहा, संत हरि सिंह मेमोरियल कालेज चेला मखसूसपुर, डा. हरि राम सीसे स्कूल दातारपुर मुख्य हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here