रंधावा ने सहकारी बैंक का किया दौरा, अनुपस्थित पाए जाने पर मैनेजर बलदेव व असिस्टेंट मैनेजर बलजिन्दर को किया सस्पेंड

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा द्वारा मंगलवार को सैक्टर-17 स्थित पंजाब राज्य सहकारी बैंक की ब्रांच का औचक दौरा किया गया।आज बाद दोपहर की चैकिंग के दौरान ब्रांच मैनेजर बलदेव राज और असिस्टेंट मैनेजर बलजिन्दर सिंह दोनों ही अनुपस्थित पाए गए। सहकारिता मंत्री ने इन दोनों अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिए।

Advertisements

सहकारिता मंत्री ने कहा कि जहाँ सहकारिता विभाग किसानी भाईचारे और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ जुड़ा हुआ है वहीं सहकारी बैंक का सीधा सम्बन्ध शहरी और ग्रामीण सभी तरह के उपभोक्ताओं के साथ है जिस कारण अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सहकारी बैंक समेत दूसरे सहकारी संस्थानों में ड्यूटी में लापरवाही करने वालों के खि़लाफ़ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here