‘पशु पालन में विभिन्नता’ विषय पर 5 दिवसीय समागम 20-24 मार्च तक बटाला में करवाया जायेगा

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार की तरफ से बटाला में 20-24 मार्च 2021 तक 12वीं नेशनल पशुधन चैंपियनशिप और एक्सपो -2021 करवाया जा रहा है। इस समागम की सफलता के लिए विभिन्न विभागों की ड्यूटियों लगाने के लिए आज पहली मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये अतिरिक्त मुख्य सचिव पशु पालन विभाग पंजाब श्री वी.के. जंजूआ ने बताया कि समागम का विषय ‘पशु पालन में विभिन्नता’ होगा।

Advertisements

श्री जंजुआ ने बताया कि यह पाँच दिवसीय समागम राज्य सरकार की तरफ से पंजाब, फैडरेशन आफ इंडियन चैंबरज़ आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (एफ.आई.सी.सी.आई) पंजाब के सहयोग से करवाया जा रहा है। इसका उद्देश्य पशुधन और सहायक धंधों को उत्साहित करके जीडीपी में विस्तार करना है। उन्होंने कहा कि इस समागम के दौरान किसानों को प्रशिक्षण देने और विभिन्नता के द्वारा आय बढ़ाने के लिए बढ़िया नस्ल की गाओं, भैंसों, भेड़ों, बकरियों, सूअर और मुर्गी पालन के लिए उत्साहित करने की तरफ ध्यान केंद्रित किया जायेगा।

पशु पालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि पंजाब के पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री श्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा जल्दी ही समागम वाली जगह का दौरा करेंगे और सभी सम्बन्धित विभागों के सीनियर अधिकारियों के साथ समीक्षा मीटिंग करेंगे।

श्री जंजूआ ने आगे कहा कि इस समारोह में 5 देशों और 25 राज्यों के माहिर और नुमायंदे हिस्सा लेंगे। इसके इलावा पशु पालन, कृषि और खेती उद्योग से सम्बन्धित योजनाएँ, प्राप्तियाँ, उपकरणों और नवीनतम मशीनों को प्रदर्शित करने के लिए 200 प्रदर्शनियां शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि यह एक्सपो 6000 वर्ग मीटर क्षेत्र में आयोजित किया जायेगा और इस समागम में 5 लाख लोगों के आने की संभावना है।

मीटिंग के दौरान पशु पालन के डायरैक्टर श्री एच.एस काहलों ने सम्बन्धित विभागों की ड्यूटियों के बारे जानकारी दी। मीटिंग में जिला प्रशासन गुरदासपुर के नुमायंदों के इलावा 25 विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here