बीबीएमबी अस्पताल में आधुनिक मशीनों से सुविधा शुरू करवाने संबंधी हुई चर्चा, शिवम शर्मा ने एच.एस.चुघ से की भेंट

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन के नेशनल कोऑर्डिनेटर व युवा हिंदू नेता शिवम शर्मा ने बीबीएमबी चण्डीगढ़ मुख्य कार्यालय में सदस्य पावर एच.एस चुघ से बीबीएमबी अस्पताल, खाली मकानों संबंधी व तलवाड़ा में उद्योग लाने संबंधी भेंट की गई और लिखित पत्र दिए गए। इस बैठक के दौरान एच.एस मनोचा सिक्योरिटी डायरेक्टर बीबीएमबी मौजूद रहे। बैठक में शिवम ने मांग की कि बी.बी.एम.बी. अस्पताल तलवाड़ा में आईसीयू की सुविधा दी जाए, डायलसिस की मशीन, अल्ट्रासाउंड की मशीन को कोर्ट से रीलीज करवाया जाए, पैरामेडिकल स्टाफ को पूरा किया जाए, ऑपरेशन थियेटर में उपयोग में आने वाले इक्विपमेंट को पूरा किया जाए। शिवम ने कहा कि अल्ट्रासाऊंड मशीन और डायलसिस की मशीन पर और स्टाफ पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला।

Advertisements

बीबीएमबी ने एक करोड़ से अधिक राशि पास करके अस्पताल के विकास करने में सराहनीय कार्य किया। जिसमे अस्पताल में अभी कुछ प्रतिशित कार्य हुआ है। जिसके लिए उन्होंने बीबीएमबी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश द्वारा बीबीएमबी अस्पताल के लिए एमपीलैंड फंड से 15 लाख रुपए पास किए, बीबीएमबी अस्पताल में पहली बार एमपी द्वारा इतना फंड आया जिससे कुछ मशीनरी और फुली ऑटोमेटिक बायो लेबोर्टरी मशीन आएगी। पंजाब सरकार के द्वारा डाक्टर भेजे गए, जिससे ऑपरेशन थियेटर शुरू हुआ। सैंकड़ों ऑपरेशन अब तक हो चुके है, जोकि अच्छी बात है। लेकिन आज भी काफी चीजों की कमी है जिसके लिए मिल कर हल करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के साथ ही तलवाड़ा के खाली मकानों को किराए पर देने हेतु व तलवाड़ा में उद्योग लाने हेतु सुझाव दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here