भाजपा प्रदेश सदस्य बताने वाला पूर्व सरपंच चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार

leader-arrested-poppy-husk-jalandhar-police-punjab

-पुलिस ने सूचना के आधार पर की कार्रवाई -भाजपा नेता बताने वाले की कार और ट्रक से 3 क्विंटल 23 किलीग्राम चूरा पोस्ट बरामद-पुलिस ने भाजपा नेता सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार-मामला दर्ज कर शुरु की कार्रवाई
रिपोर्ट: राणाजी।
जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। देहाती पुलिस जालंधर को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब खुद को भाजपा का प्रदेश सदस्य बताने वाले पूर्व सरपंच को पुलिस ने चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारी सब-डिवीजन करतारपुर जालंधर देहाती सर्वजीत राय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार व ट्रक चूरा पोस्त सप्लाई के लिए लेकर जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने विशेष नाकाबंदी की थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नाके दौरान एक होंडा सिटी कार व ट्रक को विधिपुर फाटक के पास रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर पुलिस को कार की पिछली सूट पर रखे 3 बोरे तथा कार की डिग्गी से दो

Advertisements

better-think-harjit-matharu-hoshiarpur-advt

बोरे चूरा पोस्त के बरामद हुए। इसके साथ ही ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें से 17 बोरे चूरा पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए चूरा पोस्त का कुल वजन 3 क्विंटल 23 किलोग्राम था।
उन्होंने बताया कि कार चालक खुद को पूर्व सरपंच (गांव सिकंदरपुर) व भाजपा प्रदेश सदस्य बता रहा था तथा उसकी कार से प्रदेश भाजपा की प्लेट भी मिली है। उन्होंने बताया कि पूर्व सरपंच व भाजपा प्रदेश सदस्य बताने वाले की पहचान जोगिंदर सिंह (39) पुत्र जीतराम निवासी सिकंदरपुर थाना आदमपुर जिला जालंधर के रुप में हुई है तथा उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था जिसकी पहचान राजकुमार पुत्र सोहन लाल निवासी अर्जुन बालपाल थाना आदमपुर, जालंधर के तौर पर हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान रमेश लाल पुत्र रत्न लाल निवासी कपूरपुर थाना नवांशहर जिला जम्मू तथा उसके साथ की पहचान लक्ष्मी चंद पुत्र जय लाल निवासी नंगला थाना, जिला हाथरस यू.पी. के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है तथा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि और भी जानकारी हासिल हो सके।

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here