जंगली सूअर का खरीददार गिरफ्तार, बेचने वाले की तलाश

pig-hunter-forest-dept-hoshiarpur-punjab

-सूअर बेचने वाले को जल्द काबू करके की जाएगी कानूनी कार्रवाई: वन्य जीव सुरक्षा विभाग-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जंगली जीव सुरक्षा विभाग ने शहर में स्थित एक मीट की दुकान पर ताजा मरे हुए सूअर को बरामद किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए वन मंडल जंगली जीव अधिकारी गुरशरन सिंह ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि स्थानीय घंटा घर मार्किट में एक मीट की दुकान पर मरा हुआ सूअर बेचा गया है। उन्होंने कहा कि जब इस सूचना के आधार पर दुकान पर छापेमारी की गई तो दुकान से एक मरा हुआ सूअर बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस मौके दुकानदार योगेश ने माना कि कुछ लोग उसकी दुकान से मीट लेने आए थे और उन्होंने कहा था कि उनके पास एक मरा हुआ सूअर है। उसने बताया कि यह सूअर उसने

Advertisements

better-think-harjit-matharu-hoshiarpur-advt

400 रुपए में खरीदा था, जिसे उसने मीट के तौर पर बेचना था। उन्होंने बताया कि कथित आरोपी के खिलाफ वाईल्ड लाइफ एक्ट-1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मरे हुए सूअर का पोस्टमार्टम करने के बाद यह पता लगा कि सूअर करंट लगने से मरा है या उसको किसी अन्य साधन के साथ मारा गया है। उन्होंने बताया कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और योगेश ने जिससे यह सूअर खरीदा है उसको भी कानून के घेरे में लिया जाएगा। इस मौके पर वन रेंज अधिकारी राम दास, जगमोहन सिंह, कर्मबीर, बलदेव राज, जसकरन सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here