श्रद्धा और भक्ति के साथ आसानी से पाई जा सकती है प्रभु की कृपा: पंजाबी बाबा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के मोहल्ला मरवाहा में करवाए जा रहे श्रीमद् भागवत कथा को आगे बढ़ाते हुए आचार्य स्वामी मनमोहन जी महाराज पंजाबी बाबा ने द्रोपदी के चीरहरन की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि भक्ति में इतनी शक्ति है कि जब द्रोपदी का चीरहरण किया जा रहा था तो उन्होंने श्रद्धा और अंतर मन से भगवान श्री कृष्ण को याद किया था और भगवान सच्चाई और प्रेम के भूखे हैं। इसलिए भगवान ने वहां प्रकट होकर द्रोपदी की लाज बचाकर अपने भक्तों का विश्वास गहरा किया। उन्होंने कहा कि अगर सच्चे मन से प्रभु की भक्ति की जाए तो हमारे प्रभु श्री कृष्ण हमेशा हमारे साथ रहते हैं।

Advertisements

अंत में उन्होंने भक्तों को भगवान श्री कृष्ण के भजनों के माध्यम से मंत्रमुग्ध किया और आरती के साथ कथा को विश्राम दिया। संयोजक लक्की मरवाहा ने बताया कि 3 मार्च 2021 को सायं 4 से 7 बजे तक चलने वाली कथा का समापन होने जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों से इस समापन मौके पर बढ़चढ़ कर शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर रिक्की मरवाहा, जोगिंदरपाल मरवाहा, राज कुमार मरवाहा, जौली मरवाहा, संजीव कुमार, दीपक मरवाहा, प्रदीप मरवाहा, राजन नैय्यर, अश्विनी मरवाहा, उमाशंकर, मनोज, रूपांश, अजय आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here