21 से 28 मार्च तक बड़ी धूमधाम से जनौड़ी में मनाया जाएगा होली महोत्सव

जनौड़ी (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर जिले का गांव जनौड़ी धार्मिक आयोजनों के लिए अपनी अलग ही पहचान रखता है। अपनी विरासत को संजोए, अपनी युवा पीढ़ी के लिए धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मनोरंजन हेतु पुरानी परंपराओं को भी लगातार निभा रहा है।

Advertisements

इसका सबसे बड़ा कारण आपसी भाईचारा एवं प्रेम है। सदियों से लगातार गांव जनौड़ी में अपने अनूठे अंदाज में मनाया जाने वाला होली का त्यौहार अपनी अविस्मरणीय यादें छोड़ जाता है। होली कमेटी के चेयरमैन अजीत कौशल पिंकी एवं कोषाध्यक्ष रजनीश कौशल ने पूरी कमेटी के साथ होली का झंडा चढ़ाते हुए बताया कि इस बार भी होली का त्यौहार 21 मार्च से 28 मार्च तक बड़ी धूमधाम से भारत एवं पंजाब सरकार द्वारा कोविड-19 संबंधी जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मनमोहक झांकियों के साथ-साथ युवाओं के लिए खेल मेले का आयोजन भी किया जाएगा। इस मौके अन्य के इलावा प्रधान कर्मवीर, उपप्रधान वेद कुमारी, मनीष कौशल, राज कुमार, अश्वनी ठाकुर, सचिव अमित डढवाल, वीरेंद्र सिंह, प्रेस सचिव सुभाष डढवाल, करनैल सिंह, सुमित कुमार, बॉबी, कालू, वरुण, शेर सिंह, बीनू ठाकुर, युवराज सिंह, सुखबीर सिंह एवं काला नंबरदार भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here