शिवसेनिकों ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ जलाया मोदी सरकार का पुतला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिव सेना बालठाकरे के जिला प्रधान शशि डोगरा की अध्यक्षता में होशियारपुर के बुल्लावाड़ी चौंक में पैट्रोल, डीजल, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से गुस्साए शिव सैनिकों ने मोदी सरकार का पुतला जलाया। इस मौके पर शशि डोगरा ने कहा कि डीजल, पैट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों ने ट्रांसपोर्टरों, नौकरी पेशे और घर चलाने वाली गृहणियों की कमर तोड़ दी है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी और राज्य सरकार की तरफ से भारी भरकम टैक्स बढ़ाकर आम जनता का जीना दुभर कर दिया है। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारें जनता को एटीएम की तरह इस्तेमाल कररही है और मोदी सरकार हिटलर जैसा व्यवहार करके देश की जनता को परेशान कर रही है। इस अवसर पर सिटी प्रधान सोम राज बाजवा ने कहा कि लगातार बढ़ रही कीमतों से व्यापारी वर्ग को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर उन्होंने मांग की कि सरकार अपनी नीतियों पर विचार करे और जनता की भलाई के लिए फैसले ले। इस अवसर पर राजीव कुमार, सूरज भाटिया, संजय ठाकुर, कुलविंदर कौर, राज रानी, पुष्पा देवी, साबी बजवाड़ा, हैप्पी, दीपा, राज कुमार, सरबजीत राम, पवन, संदीप, विक्रम सैनी, ओमपाल, प्रदीप कुमार, नव बांगड़, गुरमुख, गुरचरण, साहिल, अजय, संदीप कुमार (घोना), गौरव शफी, मोनू, रवि, संजू, जगतार काला आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here