रोटरी क्लब होशियारपुर ने जिला नशा छुड़ाओ एवं रीहैबलीटेशन सैंटर को मरीजों के लिए कुर्सिया की भेंट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर की तरफ से जिला नशा छुड़ाओ एवं रीहैबीलीटेशन सैंटर मोहल्ला फतेहगढ़ होशियारपुर में प्रधान रजिंदर मोदगिल की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व जिला गर्वनर रोटेरियन जीएस बावा एवं मैडिकल अधिकारी कम नोडल अधिकारी ओट विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ओट ने नशा छुड़ाओ केंद्र के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह संस्था 2015 से पंजाब भर में बढिय़ा सेवाएं प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि संस्था ने आज तक करीब 800 मरीजों का अलग-अलग सैंटरों में ईलाज किया है तथा इस सैंटर से 97 मरीजों को नशे से मुक्त करवाने में सफलता हासिल की है। प्रधान रजिंदर मोदगिल ने कहा कि सरकारी रीहैबीलीटेशन सैंटर होशियारपुर नौजवान पीढ़ी को नशों की दलदल से बाहर निकालने में अहम भूमिका अदा कर रहा है और सैंटर के साफ-सफाई तथा रख-रखाव की सराहना की।

Advertisements


सरकारी रीहैबीलीटेशन सैंटर नौजवान पीढ़ी को नशों की दलदल से बाहर निकालने में निभा रहा अहम भूमिका: रजिंदर मोदगिल

उन्होंने सैंटर की मांग पर मरीजों के लिए 20 कुर्सिया क्लब की तरफ से प्रदान की। इस मौके पर सचिव व प्रोजैक्टर चेयरमैन योगेश चंद्र ने रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर जीएस बावा ने नशायुक्त मरीजों को अपने सुझाव दिए तथा नशों से दूर होकर खेलों में समय लगाकर अपने आप को सेहतमंद रखे। इस अवसर पर रोटरी क्लब की तरफ से प्रधान रजिंदर मोदगिल, पूर्व गर्वनर जीएस बावा, प्रोजैक्ट चेयरमैन योगेश चंद्र, पूर्व प्रधान रवि जैन, सहायक गर्वनर अशोक कुमार एवं निशा रानी, ज्ञान सेठ, चंद्र सोनी, संदीप कुमारी, प्रशांत आदिया, हरदीप कौर, अजय कुमार, सरिता, हरविंदर, बूटा सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here