धरे गए ठग-लुटेरे पिता-पुत्र, कई लोगों को बना चुके हैं ठगी का शिकार

father-son-arrested-tanda-police-hoshiarpur-punjab

better-think-harjit-matharu-hoshiarpur-advtरिपोर्ट: पंडित जी।
टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। लूट और ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन सदस्यों वाले गिरोह का टांडा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गांव पुलपुख्ता मोड़ के पास की नाकेबंदी दौरान कार समेत गिरफ्तार किए गए शातिर दिमाग पिता-पुत्र ठगों की पहचान सतनाम सिंह पुत्र सतवंत सिंह और लवप्रीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी राजिंदर नगर गली नंबर 5 बटाला रोड अमृतसर के रूप में हुई है, जबकि इनका तीसरा साथी टिम्मी निवासी सकाला अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उक्त पिता पुत्र वही ठग हैं जिन्होंने पांच जून की शाम हरसिपिंड रोड पर डेरा सावनपुरी के पास डब्बे बनाने वाले मूनक कला निवासी करनैल सिंह से 18 हज़ार रूपये छीने थे। थाना टांडा में पत्रकारवार्ता दौरान डी.एस.पी. रजिंदर शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को थाना प्रभारी करनैल सिंह की टीम ने हौंडा इमेज कार समेत गुप्त सूचना पर

Advertisements

गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि हरसिपिंड रोड पर स्थित बॉक्स बनाने वाले करनैल सिंह से 18 हज़ार लूटने से पहले, करीब 20 दिन पहले होशियारपुर में प्लाईवुड की दुकान से 13 हज़ार, बलाचौर में जेनरेटर की दूकान से 8 हज़ार, चंडीगढ़ में गुरुद्वारा अंब साहिब के पास से 10 हज़ार, पटियाला सरां माता चिंतपूर्णी मंदिर से 8 हज़ार, अमृतसर लॉरेंस रोड और अड्डा झब्बाल कलेक्शन की दूकान से 6-6 हज़ार रुपये, रणधीर सिंह की दुकान और दयालपुरा तरनतारन से 10-10 हज़ार रुपये, हरीके निम्मा मच्छीवाला से 7 हज़ार, विक्की जूस बार फरीदकोट से 10 हज़ार की ठगी और लूट की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here