जिला किकबाक्सिंग चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ी 13 मार्च को खन्ना में लेंगे भाग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन होशियारपुर की तरफ से पहली सीनियर जिला किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 07 मार्च को सरकारी कालेज, होशियारपुर में करवाई गई। जिसमें करीब 60 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। चैंपियनशिप का उद्घाटन परमजीत सिंह, अजय, संदीप सिंह सीकरी ने किया। इस चैंपियनशिप में सुरिंदर कुमार बीटन कांग्रेस प्रधान और वार्ड नंबर 35 की पार्षद ऊषा रानी बीटन ने मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर अश्वनी शमा एनआईएस क्वालीफाईड वॉलीबॉल कोच, एसएचओ करनैल सिंह और डीएसपी जगदीश राज अत्री भी मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को मैडल पहनाकर उनका सम्मान किया।

Advertisements

इस चैंपियनशिप को सफल बनाने में 3 अंतरराष्ट्रीय रेफरी बलविंदर सिंह, अर्शदीप मरवाहा, पलविंदर कौर तथा नैशनल रेफरी सुनीता ने अपना योगदान दिया। परमजीत सिंह प्रधान डिस्ट्रिक्ट किकॉक्सिंग एसोसिएशन होशियारपुर और महासचिव कोच जोगी ने बताया कि इस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 5वीं पंजाब स्टेट चैंपियनशिप 2021 जोकि 13 व 14 मार्च 2021 को खन्ना में होनमे जा रही है, में भाग लेंगे। इस मौके पर गरिमा सिंह आई .आर.एस सचिव फाइनेंस प्रधान पंजाब किकबॉक्सिंग एसोसिएशन और योगराज खुराना महासचिव पंजाब किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि किकबॉक्सिंग को ग्रेडेशन लिस्ट में शामिल कर लिया गया है और यह भी बताया कि इससे खिलाडिय़ों को स्पोट्र्स कोटा में मेडिकल कॉलेज और सरकारी कॉलेज में आसानी से दाखिला मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here