राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता संपन्न, मेजबान पंजाब पहले, हिमाचल दूसरे व मध्यप्रदेश रहा तीसरे स्थान पर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। ओकिनावन गोजूर्यु कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा वल्र्ड कराटे फेडरेशन के सर्टिफाइड जज अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कराटे कोच शिहान जगमोहन विज के नेतृत्व में आयोजित 9वीं ओजीकेएफआई राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में मेजबान पंजाब ने विजय पताका फहराई जबकि हिमाचल प्रदेश की टीम दूसरे जबकि मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान पुरूष वर्ग के सीनियर ओपन चैलेंज में आकर्षित बजाज ने बड़ा उलटफेर करते हुए कॉमन वेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट वासु कुमरा को कड़े मुकाबले में शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया।

Advertisements

जूनियर वर्ग में रिपदमन सिंह भोपाल ने आदित्य बख्शी पर आसान जीत दर्ज कर खिताब हासिल किया। सब जूनियर लडक़ों के ओपन चैलेंज में पंजाब के करण ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के सोमू बींड को हरा कर खिताब जीता। लड़कियों के ओपन मुकाबले में हाल ही में चिली में वल्र्ड कराटे चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले गुरमीन कौर ने दीपिका जोशी को हरा कर खिताब अपने नाम किया। ओपन विजेताओं को सरदार प्यारा सिंह कंग व सरदारनी बचन कौर कंग मेमोरियल ट्राफियों से नवाजा गया।

टूर्नामेंट के समापन सत्र की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट दीपक शर्मा ने की जबकि सहायक आबकारी व कराधान आयुक्त ए.एस. कंग मुख्यातिथि थे। पार्षद मोहन लाल पहलवान, पार्षद नीति तलवाड़ एवं भाजपा नेता संजीव तलवाड़ विशेष अतिथि थे। कर्नल जोगिंदर सिंह, पंजाब कराटे एसोसिएशन के टेक्निकल डायरेक्टर शिहान गोपाल कृष्ण शर्मा, डा. विक्रम सहगल, डा. योगिता, प्रो. राजीव मान, मैक इंडिया के सीईओ हरविंदर सिंह हैरी, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष मिंटू डावर और शादी लाल विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

मंच संचालन मीनाक्षी मेनन, रवि भारद्वाज व अंकुर सूद ने किया। कियोशी विकास शर्मा चीफ कोच हिमाचल प्रदेश कराटे टीम, सेंसई महावीर शर्मा, सेंसई प्रकाश यादव मध्यप्रदेश, सेंसई कमल बिष्ट उत्तराखंड, सेंसई धनंजय त्यागी राजस्थान, सेंसई मो. जाहिद जम्मू-कश्मीर, सेंसई सुनील कुमार उत्तर प्रदेश, सेंसई अशोक दूबे बिहार, सेंसईमनसा राम व हरविंदर कुमार चंडीगढ़, आयूब खान महाराष्ट्र, शिहान हरीश सिराधना हरियाणा, सेंसई राहुल पटेल गुजरात और रोहन खुरसिया झारखंड ने राज्यों की टीमों का नेतृत्व किया।

टूर्नामेंट डायरेक्टर शिहान जगमोहन विज ने अंतिम सत्र में खेले गए मुकाबलों के परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि लडक़ों के 8-10 वर्ष में प्रथम दिलशान सदाल पंजाब, चैतन्य सिंह राजस्थान दूसरे और दिल्ली के एकमतोज चोपड़ा तीसरे स्थान पर रहे। 10-11 साल में समीर सैनी राजस्थान पहले, रूशान कक्कड़ पंजाब दूसरे व निखिल गुलशन चंडीगढ़ और छेरिंग स्तोडबान लद्दाख तीसरे स्थान पर रहे। 12-13 वर्ष में पुनीत बख्शी पंजाब पहले, वरूण शर्मा हिमाचल प्रदेश दूसरे और आरव डोगरा व उदय सिंह मक्कड़ तीसरे स्थान पर रहे। 14-15 साल में करण ठाकुर पहले, साहिल कतनौरिया दूसरे व अरण्य मित्तल तीसरे स्थान पर रहे।

कैडेट्स वर्ग में अभिराज सांवेलिया राजस्थान पहले, रिपुदमन सिंह भोपाल पंजाब दूसरे और रॉबिन सिंह दिल्ली व छेरिंग दोरजे लद्दाख तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर लडक़ों में अजुन जांगड़ा हरियाणा प्रथम, प्रियांश हिमाचल प्रदेश द्वितीय, राहुल कुमार उत्तराखंड और विन्सेंट स्मिथ गोआ तीसरे स्थान पर रहे। टूर्नामेंट के आयोजन में नीति जे. विज, तनय बस्सी, रणजीत ठाकुर,सोहन लाल जोशी, अनिल कुमार शर्मा, विपन कुमार, परमिंदर सिंह, रणजीत कौर, रीना सदाल, सुमिता शर्मा, सुनीता शर्मा, सीमा ठाकुर, नवदीप थिंद, आकृति जे. विज, निखिल ठाकुर, हर्ष अग्रवाल ने अहम भूमिका अदा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here