कांग्रेस ने 50 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं को दिया आगे आने का अवसर: सोनिया

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। कांग्रेस सरकार ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अगुवाई में महिलाओं को समाज में एक नई पहचान बनाने का मौका दिया है। पंचायत राज व स्थानीय संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं को आगे आने का अवसर प्रदान किया है। यह शब्द महिला कांग्रेस जनरल सचिव सोनिया गांव रहल्ली महिना तथा अन्य गाँवों में लोगों के साथ सम्पर्क साधने दौरान कही। उन्होंने जनता को कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार डा. राज कुमार को वोट करने के लिए प्रेरित किया। डा. राज ने हमेशा अपनी जीत का सेहरा अपनी महिला टीम सदस्यों और समर्थकों को दिया है और अब भी उनको महिला शक्ति पर विश्वास है। आओ हम सभी मिलकर ईमानदार और नेक नेता को सफल बनाएं।

Advertisements

इस मौके पर जि़ला परिषद जसविन्दर सिंह ठक्करवाल, सरपंच संजीव कुमार, नंबरदार रवि, समिति मैंबर जसजीत कौर, अमरजीत कौर, मनजीत कौर, रणजीत कौर, गुरिन्दरपाल यू.एस.ए. मनोहर लाल पंच, नीलम कुमारी, मनजीत कौर पंच, सुखविंदर कौर, दलवीर सिंह, बलविंदर सिंह, अमरजीत कौर रहल्ली, सरपंच बलवीर सिंह बढ्ढो, सरपंच अमनदीप बढ्ढो, सरपंच नरिंदर सिंह बदेलां, बलविंदर सिंह, पवन कुमार व गांव मेहना जिला परिषद मनप्रीत कौर, ब्लॉक सम्मति मैंबर सीता देवी, सरपंच बलवीर कौर, पंच मनप्रीत कौर, सतविंदर कौर, कुलदीप कुमार, कमलजीत कौर, तजिंदर कौर, कुलविंदर कौर, बलवीर चंद, गुरमीत चंद, नंबरदार दलजीत सिंह, हरमेश लाल टेलर, रमन लाल प्रदान, भोला राम आदि समूह गांव निवासी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here