लोक इंकलाब मंच ने जलियांवाला बाग़ के शहीदों की याद में निकाला कैंडल मार्च

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। लोक इन्कलाब मंच टांडा की ओर से शहीद चौक टांडा में कैंडल मार्च निकाल जलियांवाले बाग़ के शहीदों को शर्धांजलि दी । बीती देर शाम सरप्रस्त हरदीप खुड्डा व् प्रधान मंजीत सिंह खालसा के नेतृत्व में जलियांवाले बाग़ के कत्लेआम की शताब्दी मौके करवाए समागम दौरान समूह सदस्यों ने मोमबत्ती जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की। इस दौरान हरदीप खुड्डा व् जनरल सचिव अजीब दिवेदी ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि मानवता के इतिहास में भयानक दु:खों में शुमार इस त्रासदी के शहीदों को सच्ची शर्धांजलि समाजिक बुराईओं के खि़लाफ़ लडऩा व् लोक हितों की रक्षा करना ही है ।

Advertisements

इस दौरान मंच सदस्यों ने पंजाब सरकार के आगे अमृतसर आने वाली अटारी अमृतसर मार्ग का नाम जलियांवाला बाग़ के शहीदों के नाम पर रखने की मांग की। इस दौरान परमानन्द दिवेदी, अमरजीत सिंह संधु, जतिंदर सिंह संघा, वरिंदर पंडित, रमेश कुमार, शिव कुमार शर्मा, हरजीत सिंह जौड़ा, तजिंदर सिंह ढिल्लों, बाबा भजन सिंह, भगवान् सिंह, जसप्रीत सिंह, परमजीत सिंह, हरमनजोत सिंह, जगदीप मान, अजीत सिंह रूपतारा,क्रांतिका शर्मा इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here