श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में गांव जनौड़ी में निकाली शोभायात्रा

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में समूह ग्राम निवासी जनौड़ी तथा आस-पास के गांव डंडोह, अतवारापुर, ढोलवाहा, बाड़ी खड्ड, टप्पा निवासियों के सहयोग से भगवान श्री राम जी की शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा बस स्टैंड जनौड़ी से चलकर परोअड्डा, बसी वजीद, हरियाना भूंगा, दोसडक़ा गज्जा गिल्लां, ढोलवाहा होती हुई वापिस जनौड़ी बस स्टैंड पर विश्रामित हुई।

Advertisements

रविंद्र सिंह फौजी ने बताया कि उनके गांव में गांव निवासियों के पूर्ण सहयोग से निकाली गई यह नौवीं शोभायात्रा थी। यात्रा मार्ग में अनेक स्थानों पर भक्तों द्वारा विभिन्न प्रकार के लंगर लगाए गए थे। भगवान के अलग-अलग स्वरुप के दर्शन इस शोभायात्रा में अति मनमोहक ढंग से पेश किए गए। राकेश शर्मा ने बताया कि यात्रा में पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का योगदान बहुत ही सराहनीय रहा।

इस मौके यात्रा में जिन महानुभावों ने लंगर की व्यवस्था की थी, उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस मौके अन्य के अलावा जसपाल सिंह, भूपिंदर सिंह, युवराज, बिट्टू, संजीव ठाकुर, दलजीत, सर्वजीत, नरेंद्र शर्मा, अमन, करण सिंह, सुखबीर, जगदीश, दविंदर, जसवीर सिंह, दलवीर, आशु, जितेंद्र, प्रवीण, निर्मल सिंह, करनैल आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here