16 मार्च तक मनाया जाएगा काला मोतिया जागरुकता सप्ताह

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सिविल सर्जन होशियारपुर के दिशा निर्देश पर एसएमओ टांडा डा. केवल सिंह की अगुवाई में कला मोतिया बीमारी के उपलक्ष्य में सात दिवसीय जागरुकता कैंप लगाया गया। कैंप के दौरान आने वाले लोगों को एस.एम.ओ. टांडा डा. केवल सिंह ने काला मोतिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि काला मोतिया जा ग्लूकोमा आंखों पर ज्यादा दबाव पडऩे के कारण होता है। इसका इलाज न करवाया जाए तो मनुष्य अंधेपन का भी शिकार हो सकता है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से लोगों में काले मोतिया के बारे में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से 10 मार्च से 16 मार्च तक काला मोतिया सप्ताह मनाया जा रहा है। जिस दौरान लोगों को इसके कारण, जांच व इलाज के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि लोग इस बीमारी के इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में मौजूद मुफ्त चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर जसविंदर कुमार, डा. के.आर. बाली, डा. करमजीत, विनोद कुमार, शशि बाला व बलराज इत्यादि सहित स्टाफ सदस्य शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here