मास्क पहनने में लोग लापरवाही न बरतें: एसपी रविन्दरपाल संधू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजऱ जि़ला पुलिस ने लोगों से अपील की कि मास्क पहनें और अन्य ज़रूरी अहतियात बरतने में कोई लापरवाही न की जाए, क्योंकि सावधानियों की सही पालना करने से ही कोरोना वायरस को असरदार ढंग से रोकने में सहायक हो सकती है। होशियारपुर सैशन चौंक में जरुरतमंदों को जि़ला पुलिस द्वारा मास्क बांटते हुए एसपी (डी) रविन्दरपाल सिंह संधू ने लोगों से अपील की कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के मद्देनजऱ समय-समय पर जारी की जाने वाली हिदायतों की यथावत पालना यकीनी बनाई जाए, जिससे इस वायरस को और फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि कोविड सम्बन्धी हिदायतों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुुलिस द्वारा बनती कार्यवाही की जाएगी।

Advertisements

उन्होंने बताया कि आज 13 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर मास्क न पहनने वालों के 130 के करीब चालान भी काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि जि़ले में रात 11 बजे से प्रात:काल 5 बजे तक कफ्र्यू जारी है और कफ्र्यू का उल्लंघन न की जाए। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धी अब तक 45 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इस मौके पर डी.एस.पी. माधवी शर्मा और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here