तलवंडी अराईयां: छप्पड़ का पानी ओवरफ्लो होकर सडक़ों पर आने से लोग परेशान, प्रशासन से की हल की मांग

sham-chaurasi

शाम चौरासी (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: दीपक मट्टू। गांव तलवंडी अराईयां में छप्पड़ की सफाई न होने से पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घर के बाहर सडक़ों पर ही छप्पड़ का रूप धारण कर रहा है। जिसके चलते छप्पड़ के इस गंदे पानी से सडक़ों से लोगों का गुजरना बंद हो गया है और किसी न किसी बीमारी के फैलने का भी लोगों में डर बना हुआ है। गांव वासियों ने बताया कि उनके गांव में काफी समय से पंचायत द्वारा छप्पड़ की सफाई नहीं कराई गई, जिसके कारण आज छप्पड़ का पानी आम लोगों के लिए भारी मुश्किलें खड़ी कर रहा है। इस मोके पर तोता राम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके घरों के सामने छप्पड़ कई महीनों से सफाई न करने के चलते गंदा पानी ओवरफ्लो होकर उनके घेरों के आगे छप्पड़ का रूप धारण कर गया है, इस गंदे पानी के खड़े रहने के कारण उनका घरों से निकलना भी मुश्किल हो चुका है, उन्होंने गांव के सरपंच सरवन सिंह को कई बार इस परेशानी को हल करने को कहा है और प्रशासन को भी कई बार गुहार लगाई गई है पर कोई भी उनकी इस परेशानी को दूर नहीं कर रहा। तलवंडी अराईया गांव वासियों ने कहा कि अगर प्रशासन के द्वारा उनकी परेशानी को हल न किया गया तो उनकी तरफ से संघर्ष किया जाएगा।

Advertisements

ओवरफ्लो पानी किसानों के खेतों में सप्लाई कर परेशानी दूर की जाएगी: सरपंच सरवन

इस सबंध में जब गांव तलवंडी अराईया सरपंच ने बताया कि गांव कि लोगों को गंदे पानी की प्रॉब्लम काफी समय से आ रही है, और जो पानी सडक़ों में खड़ा है उसको मोटर लगाकर किसानों कि खेतों में सप्लाई किया जाएगा और जिसके तहत काम आज से शुरू भी कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here