हिमाचल (द स्टैलर न्यूज़)। हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट की एक बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मैड़ी मेले पर रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कैबिनेट के इस फैसले को स्वीकृति दे दी है। यानि 21 मार्च से शुरू होने वाला मैड़ी मेला अब नहीं होगा।
इससे पहले प्रशासन ने वहां पर लंगर न लगाने तथा अस्थाई दुकानें लगाने पर रोक लगाई थी, लेकिन, आज कैबिनेट की बैठक के बाद कोरोना के संक्रमण को बढ़ता देख सरकार ने मेले पर पूर्ण तौर पर प्रतिबंध लगा दिया है।