दुनिया की सबसे बेहतर दवा है जिम्मेदारी, एक बार लेकर देखो जिंदगी भर थकने नही देगी: विधायक डोगरा

दसूहा(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मनु रामपाल। हलका विधायक दसूहा गांव फतेहपुर, बहिमावा, बहिकित्तों, मोहल्ला झंगेरा, बहिदुल्लो, नत्थूवाल, बहिलखन के ग्रामीणों से मुखातिब हुए और उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया और शेष के निराकरण हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिए। समस्त गांवों के सरपंच एवम् पंच साहिबान ने अपने गांवों में किए गए विकास कार्यों एवं गांवों के बेहतरीन कायाकल्प के लिए हल्का विधायक दसूहा का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और उपस्थित जनता के समक्ष सभी किए गए कार्यों का विवरण दिया।

Advertisements

विधायक ने कहा कि प्रत्येक इंसान की ज़िंदगी में एक ऐसा लक्ष्य होने चाहिए जो रोज़ सुबह उसे बिस्तर से उठने पर मजबूर करदे और मैं जब भी अपनी जिम्मेदारियों की तरफ देखता हूं तो वह मुझे जनकल्याण हेतु निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करती है। उन्होंने कहा की उन्होंने कभी भी अपने काम में आने वाली समस्याओं की शिकायत करके उनसे बचने की कोशिश नही की क्योंकि उनका मानना है कि शिकायत करके समस्याओं से बचा नही जा सकता बल्कि जिम्मेदारी उठाकर समस्याओं को कम ज़रूर किया जा सकता है।

समस्त आदरणीय कार्यकर्ता, समस्त गांवों के माननीय सरपंच एवं पंच साहिबान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कैप्टेन ओंकार सिंह एवं शशि मेहता, जिला परिषद सदस्य शांति देवी, प्रीतम ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तलवाड़ा, धीरज ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक युवा कांग्रेस कमेटी तलवाड़ा, समिति मेंबर नीलम, एसएचओ तलवाड़ा अजमेर सिंह, विनय ठाकुर, रिंकू नगर, हरजीत मिंटू, डा. रविन्द्र, बीडीपीओ युद्धवीर, सुखजीत, शशी, बंटी बहलखन, सतनाम बहिविदिया आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here