शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव का देश की आजादी व अंग्रेजी हकूमत को समाप्त करने में था विशेष योगदान: डा. रमन घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला भाजपा स्पोट्र्स सैल की तरफ से जिला अध्यक्ष मोहित संधू की अध्यक्षता में शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जी को उनके शहीदी दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन शिव मंदिर बंसी नगर होशियारपुर में किया गया। इस अवसर पर प्रदेश स्पोट्र्स सैल के कनवीनर डा. रमन घई ने भारत माता के इन महान सपूतों को उनके शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जी का अंग्रेजी हकूमत की जड़े उखाडऩे व अंग्रेजी शासन को भारत से समाप्त करने में विशेष योगदान था। उन्होंने कहा कि देश के इन महान शहीदों की शहादत ने समूह देशवासियों को अंग्रेजों के खिलाफ एकजुट होकर लडऩे के लिए प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि देश हमेशा ही भारत माता के इन वीर शहीदों का ऋणि रहेगा।

Advertisements

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जी जैसे आजादी की लड़ाई के लिए शहादत देने वाले वीर सपूतों को हमें सदैव याद रखना चाहिए तथा आने वाली नई पीढिय़ों को भी इन वीर शहीदों के जीवन व उनकी शहादतों संबंधी जानकारी देनी चाहिए। इस अवसर पर मोहित संधू ने समूह कार्यकर्ताओं के साथ दो मिनट का मोन रखकर शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मोहित संधू, डा. पंकज शर्मा, राज कुमार, अशोक गोल्डी, डा. राज कुमार सैनी, डा, वशिष्ट, करनवीर, गुरविंदर सैनी, जसवीर सिंह, मनीश शर्मा, रघु ठेकेदार, पंडित वकील तिवारी, मोहन शर्मा, मनजोत सिंह, परवेश शर्मा, मयंक आदि कार्यकर्ताओं ने शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here