विश्व टीबी दिवस मौके सिविल अस्पताल दसूहा में मरीजों को टीबी संबंधी जानकारी दी

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़), मनु रामपाल। विश्व टीबी दिवस के संबंध में पंजाब सरकार तथा सिविल सरजन डा.रणजीत सिंह घोतड़ा के निर्देशों पर सीनियर मैडिकल अधिकारी डा. दविंदर कुमार पुरी की अगुवाई में सिविल अस्पताल दसूहा में नर्सिंग विद्यार्थियों तथा उनके अध्यापकों के सहयोग से विश्व टीबी दिवस मनाया गया। जिसमें आए हुए मरीजों को टीबी के संबंध में पूरी जानकारी दी गई।

Advertisements

उन्होंने इस रोग के शुरू होने तथा टैस्ट करवाने संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीबी के सारे टैस्ट व दवाईयां सरकार की तरफ से मुफ्त मुहैया करवाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए हमें सुचेत रहना चाहिए। इस मौके पर डा.कुलविंदर मैडिकल स्पैशिल्सिट की तरफ से भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर डा.रणजीत राणा, डा. दीदार सिंह, डा, जगजीत कौर, डा. राजवंत कौर, डा. रणजीत, डा. अनिल, डा. संजीप पुरी, डा. नमरता पुरी, डा. अनिल धवन, राजिंदर सिंह, वंिरदर सिंह, गुरदीप सिंह, लखविंदर सिंह व अन्य स्टाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here